Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sapna Choudhary Video: हरियाणा की सनसनी सपना चौधरी का हॉट अवतार, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Sapna Choudhary Video: हरियाणा की सनसनी सपना चौधरी का हॉट अवतार, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Sapna Choudhary Video: हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें सपना चौधरी अपने मस्त अदाओं और हॉट मूव्स के साथ बार के ऊपर खड़े होकर डांस करती नजर आ रही हैं. तेरी आंख्या का यो काजल, रोटिया के टोटे, चेतक जैसे गानोें के लिए खूब फेमस है.

Haryanvi sensation looks hot in her latest Dosti Ke Side Effects video
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2018 11:55:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी सनसनी डांसर सपना चौधरी अपने फैंस का फिल्म दोस्ती के साइट इफेक्ट्स के साथ उनका मनोंरजन करने के लिए तैयार हैं. सपना चौधरी के देसी लटके झटके अब उनकी पहली फिल्म में नजर आने वाले है. खूबसूरत, सेक्सी और हॉट हरियाणवी स्टार सपना चौधरी चेतक, हट जा ताउ, रोटिया के टोटे, मेरा चांद, तेरी आंख्या का यो काजल जैसे अपने हिट गानें और जबरदस्त डांस के लिए फेमस है.

अब उनके यही लटके झटके फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में नजर आ रहे है जिसका वीडियो सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. हरियाणा की अनारकली सपना चौधरी ब्लैत पैंट के साथ फ्रिल्ड टॉप में बार के ऊपर खड़ी होकर डांस करती दिखाई दे रही है. गाना शुरू होते ही सपना चौधरी अपनी कमर मटकाते हुए और अपनी अदाओं से बाकी डांसर को फेल कर रही  है. वीडियो में उनके साथ कसौटी जिंदगी की एक्टर अंजू जाधव पैर शॉर्ट पिंक ड्रेस में पैर थिरकाते नजर आ रही हैं.

भोजपुरी स्टार सपना चौधरी अपनी फोटो और डांस वीडियो के साथ फैंस को पागल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अपने सेक्सी डांस मूव्स के लिए फेमस सपना चौधरी अपने काम और जबरदस्त डांस के साथ लाखों दिल जीत रही है. पूर्व बिग बॉस 11 प्रतियोगी सपना चौधरी को उनके हिट सॉन्ग तेरी आंख्या का यो काजल को अबतक 280 मिलियन लोगों ने पसंद किया है जो उनका सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना बन गया है. करवा चौथ पर सपना चौधरी का मेरा चांद गाना भी फैंस के बीच खूब पॉप्युलर हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BpeuqNVgmQY/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BpPCLjZB_Yq/?taken-by=itssapnachoudhary

Sapna Choudhary karva chauth mera chand song: सपना चौधरी का सॉन्ग मेरा चांद करवा चौथ पर वायरल

Sapna Choudhary Dance Video : सपना चौधरी के सेक्सी ठुमके यू ट्यूब पर लगा रहे आग, छोरी 96 गाने के व्यूज पहुंचे 45 करोड़ पार

Tags