बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का ऐलान हुआ. दोनों ने खुद बताया कि वह दोनों 14-15 नवंबर को शादी रचाने जा रहे हैं. आए दिन रणवीर दीपिका की शादी को लेकर नई नई खबरें सामने आ रही हैं. अब मीडिया में खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण के परिवार वालें सब्यसाची द्वारा डिजाइन लिबाज में नजर आएंगी. बता दें रणबीर और दीपिका की जोड़ी एक दूसरे को करीब 6 साल से डेट कर रहे हैं.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अगले महीने 14-15 नंवबर को शादी रचाने जा रहे हैं. जहां केवल उनके करीबी और परिवार वाले ही मौजूद होंगे. दोनों की शादी साउथ इंडियन और पंजाबी तरीके स्टाइल में होगी. रोजाना दोनों की शादी को लेकर नई नई डिटेल सामने आ रही हैं. खबर हैं कि दीपिका की शादी में उनके परिवार वालें सब्यसाची के डिजाइन लिबास में नजर आएंगें.
बताया जा रहा है कि शादी में थीम होगी जिसे ही फॉली करेंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी में वेटर्स को भी खास थीम के अनुसार तैयार किया जाएगा. खैर अभी तक इस मामले पर आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है. बता दें इससे पहले सब्यसाची ने अनुष्का और विराट कोहली की शादी में कपड़े तैयार किए थे जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया गया था. इस साल सभी की नजर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पर होगी. यह इस साल की सबसे बड़ी शादी जो है.
https://www.youtube.com/watch?v=xZeEm4EwDEc