Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs Of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट पर शतरंज की चाल चलते दिखे आमिर खान, फातिमा सना शेख ने शेयर की फोटो

Thugs Of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट पर शतरंज की चाल चलते दिखे आमिर खान, फातिमा सना शेख ने शेयर की फोटो

Thugs Of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन हो रहा है और मेकर्स कई पोस्टर्स और गाने रिलीज कर रहे है. अब एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने फिल्म के सेट से आमिर खान की एक फोटो शेयर की है. सेट पर आमिर खान शतरंज खेलते नजर आ रहे है. शूटिंग पर जब भी फ्री टाइम मिलता आमिर खान चेस खेलने में बिजी हो जाते है.

aamir khan busy in playing mind games chess on the sets of thugs of hindostan when camera is not rolling
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2018 18:21:04 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज डेट करीब आ रही है. फिल्म स्टार्स और मेकर्स फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को लगातार फैंस के साथ शेयर कर रहे है. अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की जाफिरा उर्फ फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फोटो शेयर की है. फिल्म की शूटिंग से जब भी टाइम मिलता आमिर खान चेस खेलते हुए नजर आ रहे है.

कभी अपने डायरेक्टर के साथ तो कभी टीम के बाकी मेंबर्स के साथ आमिर खान शतरंज पर अपना टाइम बिताते. अलग अलग कास्टूयम में नजर आ रहे आमिर खान शतरंज की चाल को बेहद ही गंभीर तरीके से खेलते हुए नजर आ रहे है. लगता है आमिर खान को शतरंज का खेल कुछ ज्यादा ही पसंद है तभी तो देखिए कैसे फातिमा सना शेख ने आमिर खान की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ठग्स ऑफ चेस लिखा है.

8 नवंबर दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हो रही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी अंग्रेजों ने व्यापार के उद्देश्य से भारत पर कब्जा कर रहे पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख वो ठग हैं जो विदेशियों से लड़ना चाहते हैं जबकि आमिर खान अमिताभ बच्चन के गिरोह में जानकारी जुटाने और अंग्रेजों की मदद करने के इरादे से घुसते है. फिल्म के दो गाने वशमल्ले और सुरैय्या रिलीज हो चुके है और दोनों को ही फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के जरिए दिवाली पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है.

https://www.instagram.com/p/BpgyKG_n3Vc/?taken-by=fatimasanashaikh

https://www.instagram.com/p/Bo32XKdH7xB/?taken-by=fatimasanashaikh

Thugs Of Hindostan Suraiya Song : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का गाना सुरैय्या रिलीज, कैटरीना कैफ के सेक्सी ठुमकों पर मदहोश हुए आमिर खान

Thugs Of Hindostan Latest Video: दिवाली पर खुदाबक्श अमिताभ बच्चन और फिरंगी आमिर खान का आमना सामने होने से पहले देखें ये जबरदस्त एक्शन वीडियो

Tags