Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp का आठवां जन्मदिन, ये 8 बातें इस ऐप को बनाती हैं और भी खास

WhatsApp का आठवां जन्मदिन, ये 8 बातें इस ऐप को बनाती हैं और भी खास

व्हाट्सऐप आज 8 साल का हो गया है. इन आठ सालों में व्हाट्सऐप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इस मैसेजिंग एप ने आते ही मैसेजिंग की दुनिया बदल दी. एक-एक मैसेज पर कटने वाले पैसे और तुरंत ही खत्म हो जाने वाले मैसेज की चिंता जैसे खत्म ही हो गई.

whatsapp, WhatsApp new Featur, tech news, tech news in hindi, messaging app
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 13:37:43 IST
नई दिल्ली : व्हाट्सऐप आज 8 साल का हो गया है. इन आठ सालों में व्हाट्सऐप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इस मैसेजिंग एप ने आते ही मैसेजिंग की दुनिया बदल दी. एक-एक मैसेज पर कटने वाले पैसे और तुरंत ही खत्म हो जाने वाले मैसेज की चिंता जैसे खत्म ही हो गई. 
 
इस मैसेजिंग ऐप को आठ साल पहले 24 फरवरी को ही लॉन्च किया गया था. यह ऐप भारत और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों में ज्यादा लोकप्रिय है. आज व्हाट्सऐप की आठवीं सालगिरह पर हम आपको इस ऐप के बारे में आठ हैरान कर देने वाली बातें बता रहे हैं:
 
1.2 बिलियन यूजर 
व्हाट्सऐप के पास 1.2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर हैं. फरवरी 2016 में मैसेजिंग ऐप ने घोषणा की थी कि एक बिलियन से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. तब से ये आंकड़ा एक साल में 20 प्रतिशत बढ़ गया. यूजर्स का इतना बढ़ा आंकड़ा कुछ ही मैसेजिंग एप के पास है.
 
हर दिन 50 बिलियन व्हाट्सऐप मैसेज
कंपनी का दावा है कि व्हाट्सऐप यूजर हर दिन 50 बिलियन से ज्यादा मैसेज भेजते हैं. नए साल के मौके पर सिर्फ भारत में ही 14 बिलियन से ज्यादा मैसेज भेजे गए थे. इन मैसेज में 3.1 बिलियन तस्वीरें, 700 मिलियन जीआईएफ और 610 मिलियन वीडियो शामिल हैं. वहीं, दिवाली के दिन 8 बिलियन मैसेज भेजे गए थे.
 
हर दिन शेयर होती हैं 3.3 बिलियन फोटो 
कंपनी की मानें तो दुनिया भर में व्हाट्सऐप यूजर हर दिन औसतन 3.3 बिलियन फोटो एक-दूसरे को  हैं। दावा किया गया है कि यह पिछले साल की तुलना में दोगुना है।
 
 
व्हाट्सऐप पर हर दिन 80 मिलियन जीआईएफ 
नवंबर 2016 को व्हाट्सऐप ने मैसेज में जिफ इमेज भेजने की सुविधा दी थी. ये फीचर मिलने के तीन महीने के अंदर ही अब तक औसतन हर दिन 80 मिलियन जीआईएफ मैसेज भेजे जाते हैं. नए साल या त्यौहारों के मौकों पर इनकी संख्या और बढ़ जाती है. 
 
हर दिन 760 मिलियन वीडियो 
व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वाले वीडियो की संख्या में तीन गुनी बढ़त देखने को मिली है. हर दिन औसतन 760 मिलियन वीडियो शेयर किए जाते हैं.
 
भारत में व्हाट्सऐप के 160 मिलियन यूजर
व्हाट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. यहां व्हाट्सऐप के 160 मिलियन यूजर हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट नीरज अरोड़ा ने भारत में वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च करते समय इस आंकड़े की जानकारी दी थी.
 
 
200 मिलियन वॉयस मैसेज
वॉयस मैसेज के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. व्हाट्सऐप यूजर हर दिन औसतन 200 मिलियन से ज्यादा वॉयस मैसेज भेजते हैं. टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह आंकड़ा वाकई बड़ी चुनौती है.
 
100 मिलियन से ज्यादा वॉयस कॉल
हर दिन व्हाट्सऐप से औसतन 100 मिलियन से ज्यादा वॉयस कॉल किए जाते हैं. इससे यूजर बिना ज्यादा खर्चे के आपस में जुड़ पाते हैं. 

Tags