Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Sania Mirza Blessed With Baby Boy Highlites: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को दिया जन्म, इजहान मलिक मिर्जा दिया नाम

Sania Mirza Blessed With Baby Boy Highlites: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को दिया जन्म, इजहान मलिक मिर्जा दिया नाम

Sania Mirza Blessed With Baby Boy Highlites: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. इस जोड़ी ने बच्चे का नाम इजहान मलिक मिर्जा रखा है, जिसका मतलब होता है अल्लाह को मानने वाला. खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक तमाम हस्तियों ने सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को बधाई दी है.

Sania Mirza gives birth to baby boy
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 09:21:52 IST

इस्लामाबाद. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मां बन गई हैं. सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी घोषणा बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एनीमेटेड फोटो शेयर कर दी है. इसके अलावा उनकी बहन अनाम मिर्जा ने भी पोस्ट शेयर किया कि ‘मैं खाला बन गई’. सानिया मिर्जा के परिवार ने बेबी ब्वॉय का नाम इजहान मलिक मिर्जा रखा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बेटे के जन्म पर फराह खान काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘Baby Mirza Malik is Here.’ सानिया और शोएब का यह पहला बच्चा है. फराह खान ने एक और पोस्ट डालकर जल्द बेबी बॉय से मिलने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है.

शोएब मलिक ने भी ट्वीट कर इस खुशी की घोषणा की है. शोएब मलिक ने लिखा है, ‘बहुत उत्सुकता के साथ बता रहा हूं, बेटा हुआ है, और मेरी प्यारी बहुत अच्छी है और हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग है’. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सानिया मिर्जा चाहती थीं कि वे बच्चे को जन्म देने के बाद जल्द ही कोर्ट पर वापसी करें. सानिया मिर्जा ने 2020 में टोक्यो ओलंपिक्स में खेलने की इच्छा जताई थी. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 2010 में शादी की थी.

सानिया मिर्जा ने साल 2009 में हैदराबाद के सोहराब मिर्जा के साथ सगाई की थी. सोहराब मिर्जा सानिया के बचपन के दोस्त हैं. किन्हीं कारणोंवश दोनों की शादी नहीं हो पाई और सगाई टूट गई. इसके बाद सानिया मिर्जा ने अगले साल शोएब मलिक के साथ शादी कर ली. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने घर में नया मेहमान आने की खबर 23 अप्रैल 2018 को सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बच्चे के आगमन की खुशी शेयर करते हुए दोनों काफी उत्साहित नजर आए थे.
Sania Mirza Blessed With Baby Boy Highlites:

Tags