Inkhabar

EPFO लाएगा मार्च में हाउसिंग स्‍कीम, PF से होगी EMI पेमेंट

अगर आप कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के मेंबर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स के लिए घर खरीदना आसान कर दिया है. ईपीएफओ अगले महीने एक स्‍कीम लॉन्च करने जा रहा है. जिसके तहत मेंबर्स अपने ईपीएफ अकाउंट से डाउंट पेमेंट और ईएमआई के जरिए पेमेंट करके घर खरीद सकते हैं.

EPFO, Housing Scheme, Provident Fund, Provident Fund Organisation, EPF accounts, EMI, March, EPFO Housing Scheme Launch, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2017 06:58:54 IST
नई दिल्ली: अगर आप कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के मेंबर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ ने अपने मेंबर्स के लिए घर खरीदना आसान कर दिया है.  ईपीएफओ अगले महीने एक स्‍कीम लॉन्च करने जा रहा है. जिसके तहत मेंबर्स अपने ईपीएफ अकाउंट से डाउंट पेमेंट और ईएमआई के जरिए पेमेंट करके घर खरीद सकते हैं.
 
यह योजना मार्च से शूरु कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इसे 8 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद किसी भी दिन लॉन्च किया जा सकता है.  इस योजना के तहत ईपीएफओ के 4 करोड़ से अधिक मेंबर्स को फायदा होगा.
 
इस स्‍कीम के तहत ईपीएफओ अपने पीएफ मेंबर्स के लिए घर खरीदने में मदद करेगा इसका मतलब है कि यह फेसिलिएटर की भूमिका निभाएगा ताकी नौकरी के दौरान मेंबर्स घर खरीद सकें. स्किम के तहत अगर कोई ईपीएफओ मेंबर घर खरीदना चाहता है तो डाउन पेमेंट देने के लिए अपने पीएफ फंड से पैसे निकल सकेगा.  इसके अलावा अगर होम लोन ईएमआई का पेमेंट है तो पीएफ फंड से कर सकेगा.
 
 
ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनानी होगी
स्किम के तहत यह भी बताया जा रहा है कि मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स को ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी भी बनानी होगी. स्‍कीम के तहत ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए कम से कम 20 लोगों की मेंबरशिप अनिवार्य होगी.
 
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी ईपीएफओ के मेंबर्स इस स्‍कीम के तहत उठा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कि सरकार का सब के लिए घर दिलाने का लक्ष्य पूरा कर सके.

Tags