बॉ़लीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास के साथ जल्द ही शादी के बंधंन में बंधने वाली हैं. बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा की ब्राइडल पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने काफी मस्ती भी की. इसका एक फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसपर उनके लाखों फैंस के लाइक्स और कमेंट भी आए. लेकिन सबसे खास कमेंट रहा प्रियंका के मंगेतर निक जोनास का.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने जब अपने ब्राइडल शावर का फोटो शेयर किया तो उसमें निक जोनास ने सिंगल हार्ट इमोटिकॉन कमेंट में डाला और प्रियंका के प्रति अपने प्यार की मजबूती का एहसास दिलाया. बता दें कि प्रियंका के ब्राइडल शावर में निक जोनास मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी सास और मां मधु चोपड़ा शरीक हुईं थीं. पार्टी में व्हाइट फ्रिल गाउन पहनी प्रिंयका ने किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
https://youtu.be/2nkVRJda4Ss
https://www.instagram.com/p/BpiN5z1nJAn/?hl=en&taken-by=priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा ने ब्राइडल शावर में जमकर मस्ती भी की. उन्होंने अपने मां मधु चोपड़ा और सास के साथ खूब ठुमके लगाए. इस फंक्शन के कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें प्रियंका अपनी मां और सास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इन सभी फोटो और वीडियो को देखकर कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि प्रियंका के जितने मजबूत रिश्ते अपनी मां के साथ हैं, ऐसे ही मंगेतर निक जोनास की मां और अपनी सास के साथ भी हैं. बता दें कि प्रियंका की ये ब्राइडल शावर पार्टी उनकी मैनेजर और करीबी दोस्तों ने आयोजित की थी.