Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pankaj Tripathi New Film: कागज फिल्म में मुझे ऐसे किसान का रोल मिला जिसे खुद को जिंदा साबित करने में 18 साल लगे- पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi New Film: कागज फिल्म में मुझे ऐसे किसान का रोल मिला जिसे खुद को जिंदा साबित करने में 18 साल लगे- पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi New Film: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कागज' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह एक ऐसे किसान का रोल निभा रहे हैं जो खुद को जिंदा साबित करने के लिए 18 वर्ष तक संघर्ष करता है. एक्टर सतीश कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

Pankaj Tripathi to portray a Bihari farmer in new film
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 20:27:07 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Pankaj Tripathi New Film: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट से वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म ‘कागज’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए पंकज कहते हैं कि इस फिल्म में वह एक ऐसे किसान का किरदान निभा रहे हैं जिसे खुद को जिंदा साबित करने में 18 साल लगे. बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक फिल्म के डायरेक्टर हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार में की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि यह फिल्म आजमगढ़ के मुबारकपुर स्थित अमिलो में रहने वाले किसान भरत लाल उर्फ लाल बिहारी की कहानी है. लाल बिहारी को मृत घोषित किया जा चुका है. मार्मिक कहानी बतलाती यह फिल्म लाल बिहारी के संघर्ष पर आधारित है. संघर्ष खुद को जिंदा साबित करने का. सरकारी सिस्टम से लंबी चली इस लड़ाई में लाल बिहारी को अपने आप को जिंदा साबित करने में 18 साल लग जाते हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा निशांत कौशिक और मोनल गज्जर भी नजर आएंगे.

डायरेक्टर सतीश कौशिक ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म वास्तविक रूप में उनके दिल के बहुत करीब है. वह इस फिल्म में अपना शत-प्रतिशत झोंक रहे हैं. यह एक ऐसे किसान की कहानी है जिसके किरदार में हर आम आदमी खुद को उस जगह पर महसूस करेगा. यह फिल्म सरकारी तंत्र में लापरवाही के बारे में भी बताती है. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म का शॉट मुहूर्त उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किया गया था. इस दौरान सीतापुर की जिलाधिकारी शीतल वर्मा बतौर मुख्य अतिथि वहां मौजूद रहीं. गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में आई फिल्म ‘स्त्री’ में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया था. इसके अलावा बरेली की बर्फी, न्यूटन में भी उनके काम की काफी सराहना की गई. इस समय पंकज त्रिपाठी के पास भैयाजी सुपरहिट, हरजीता, ड्राइव, हामिद, सुपर 30 और लुका छिपी जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया के रोल में भी नजर आने वाले हैं.

Mirzapur Trailer: Amazon Prime की अगली वेब सीरिज मिर्जापुर का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में नजर आए पंकज त्रिपाठी- अली फजल

 

Tags