Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Preview: टास्क के दौरान श्रीसंत और विकास गुप्ता के बीच घर में हुई भयंकर लड़ाई

Bigg Boss 12 Preview: टास्क के दौरान श्रीसंत और विकास गुप्ता के बीच घर में हुई भयंकर लड़ाई

Bigg Boss 12 Preview: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की एंट्री होते ही शो में जबरदस्त बदलाव आया है. शो में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने बिग बॉस गांव रंगोली टास्क को जीतकर साबित कर दिया कि वह मास्टरमाइंड हैं. वहीं आज के शो में विकास और श्रीसंत की लड़ाई देखने को मिलेगी. विकास और श्रीसंत की लड़ाई काफी बढ़ जाती है.

ugly fight between sreesanth and vikas gupta, video viral on internet
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2018 14:45:41 IST

बॉलीवुड़ डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Preview: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता घर में एक फिर एंटी कर चुके हैं. बिग बॉस 12 का आज का शो काफी दमदार होगा. आज के शो में विकास और श्रीसंत की लड़ाई देखने को मिलेगी. वहीं बिग बॉस के गांव रंगोली टास्क में उन्होंने काफी मस्ती की और साथ में टास्क जीत कर साबित कर दिया है उन्हें ऐसे ही मास्टरमाइंड नहीं कहते हैं.

इसी के साथ विकास और शिल्पा दोनों ने ही घरवालों के साथ काफी बातचीत की है. लोगों से वह घर में मिले हैं. विकास और शिल्पा के आने से बिग बॉस 12 का पूरा गेम ही बदल गया है. वहीं आज के शो में बीबी गाव रंगोली टास्क के पहला राउंड को विकास की टीम ने जीत चुकी है, आज रात टास्क का दूसरा राउंड होगा. आज रात टास्क के दौरान श्रीसंत विकास का काफी खरी खोटी सुनाएंगे, जिसके बाद विकास और श्रीसंत के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर श्रीसंत और विकास की लड़ाई का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन भी आने शुरु हो गए है. सोशल मीडिया पर कई लोगों को श्रीसंत का विकास को यू खरी खोटी सुनाना काफी पसंद आ रहा है तो कुछ लोगों को ये बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है.

https://youtu.be/1Faa_ZRNtRE

आपको बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस 12 में घर के लोगों को सच का आईना दिखाने आएं थे उस दौरान उन्होंने श्रीसंत को सच का आईना दिखाया था, जिसके बाद शो में श्रीसंत ने विकास के खिलाफ काफी कुछ बोला था. अब देखना होगा कि विकास और श्रीसंत की लड़ाई शांत होगी या और बढ़ा जाएगी.

Dosti Ke Side Effects Motion Poster: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का पहला पोस्टर रिलीज

Kasautii Zindagii Kay 2 October 30 Episode Written Update: कोमोलिका ने की मोहिनी से मुलाकात, अनुराग ने नवीन के खिलाफ निकाला सबूत

https://youtu.be/C9mQIeKzN90

Tags