Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चरम पर पहुंचा एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच झगड़ा

चरम पर पहुंचा एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच झगड़ा

नई दिल्ली. दिल्ली युनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच का झगड़ा सोशल मीडिया पर चरम पर पहुंच गया है.

ramjas college, abvp, left student, aisa,
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2017 13:20:17 IST
नई दिल्ली. दिल्ली युनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठनों के बीच का झगड़ा सोशल मीडिया पर चरम पर पहुंच गया है.
एक दिन पहले तक जहां ट्विटर पर #StudentsAgainstABVP नाम से ट्रेंड हो रहा था तो आज #IsupportABVP ट्रेंड हो रहा था.
#StudentsAgainstABVP  में  कारगिल शहीद की बेटी का सोशल मीडिया कैंपेन खूब सुर्खियों में रहा है.
लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली गुरमेहर कौर ने एबीवीपी की कड़ी आलोचना की है और एक कागज की तख्ती लेकर लिखा ‘ मैं डीयू की छात्रा हूं, मैं तंग सोच वाली विचारधारा को अपने कैंपस और अधिकारों का अपहरण नही करने दूंगा. देश का हर स्टूडेंट मेरे साथ है.  
gurmehar kaur
हालांकि छात्रा ने यह भी लिखा है ‘ मैं कश्मीर और बस्तर की आजादी के नारे लगाने वालों की भी आलोचना करती हूं क्योंकि मुहिम किसी और बात को लेकर है. मै फासीवाद, गुंडागर्दी और डर के खिलाफ आजादी की मांग रही हूं.

इसके जवाब में आज #StudentsAgainstABVP के ट्रेंड पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जिसमें कई छात्राओं ने अपनी फोटो डाली हैं. 

 

 

Tags