Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एबीवीवी और वामपंथी छात्रों के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग

एबीवीवी और वामपंथी छात्रों के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली. रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच मचे बवाल में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद गए हैं.

Ramjas College, abvp, left student, AISA, Virender Sehwag
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2017 17:44:36 IST
नई दिल्ली.  रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच मचे बवाल में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद गए हैं.
उन्होंने ट्वीटर पर कागज की तख्ती लेकर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है ‘मैंने दो बार तीहरे शतक नहीं लगाए हैं, मेरे बैट ने लगाए हैं.
दरअसल उनका ये ट्वीट दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरुमेहर कौर के ट्वीट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें कौर ने कागज की तख्ती लेकर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती हूं. देश के छात्र मेरे साथ हैं.
Gurmehar Kaur
इससे पहले बीते साल जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बवाल हुआ था तो भी गुरुमेहर कौर ने ऐसे ही तख्ती लेकर एक फोटो शेयर लिखा था जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान ने मेरे पापा को नहीं मारा, युद्ध ने मारा है.
आपको बता दें कि गुरुमेहर कौर के पिता भारतीय सेना में थे और वह कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. गुरुमेहर कौर के ये ट्वीट सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहे हैं. ट्वीटर पर #STUDENTSAGAINSTABVP के साथ कौर के इन दोनों ट्वीट पर खूब प्रतिक्रिया मिल रही है.
वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के पक्ष में ट्वीटर पर चल रहा ट्रेंड #IsupportABVP में वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सहवाग के इस ट्वीट पर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस समय सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. कई बार उनके ट्वीट पर अच्छा-खासा बवाल भी हो जाता है.
 

Tags