Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp का नया ‘स्टेटस फीचर’ हुआ लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp का नया ‘स्टेटस फीचर’ हुआ लॉन्च, ऐसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली : व्हॉट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है, हाल ही में कंपनी ने अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर नया स्टेटस फीचर लॉन्च किया है.

whatsapp, feature, status, update, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2017 07:01:17 IST
नई दिल्ली : व्हॉट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है, हाल ही में कंपनी ने अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर नया स्टेटस फीचर लॉन्च किया है.
 
 
अब यूजर्स अपने स्टेटस में सिर्फ बोरिंग टैक्सट की जगह फोटो, GIF भी अपलोड कर सकेंगे. स्टेटस अपडेट करने के साथ-साथ यूजर्स फोटो को एडिट और इसे कैप्शन भी दे सकते हैं. स्टेटस अपडेट करने के बाद यह केवल 24 घंटे तक ही दिखाई देगा. स्टेटस अपडेट होने के बाद यूजर्स को ये भी शो होगा की उनका स्टेटस उनके किस-किस कॉन्टेक्ट ने देखा है.
 
Inkhabar
 
इसी के साथ आपके दोस्त स्टेटस पर रिप्लाई भी कर सकेंगे. इस फीचर के अपडेट होने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को व्हॉट्सएप ओपन करने के बाद चार टैब शो होंगे- कैमरा (Camera), चैट्स (Chats), स्टेटस (Status) और कॉल्स (Calls ).
 
Inkhabar
 
ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
 
अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें.
 
1) सबसे पहले व्हॉट्सएप को ओपन करें.
2) बाएं ओर दिए गए कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें.
3) इसके बाद आप फोटो या वीडियो को कैमरा रोल में से चुन सकते हैं.
4) कैप्शन देने के बाद आप ग्रीन बटन पर क्लिक करें.
5) इसके बाद माय स्टेटस पर क्लिक कर अपने स्टेटस को अपडेट करें.
6) स्टेटस टैब में जाकर अपने स्टेटस को आप देख सकते हैं.
 
ऐसे बदलें अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स 
 
1) सबसे पहले अपना व्हॉट्सएप ओपन करें.
2) स्टेटस में जाएं और फिर दाहिनी तरफ दिए गए 3 डॉट्स आइकन पर क्लिक करने के बाद स्टेटस प्राइवेसी पर क्लिक करें.
3) इसके बाद आपको 3 ऑप्शन शो होंगे जैसे की- माय कॉन्टेक्टस, माय कॉन्टेक्टस एक्सेप्ट और शेयर विद (यहां आप उन कॉन्टेक्टस का चुन सकते हैं जिनके  साथ आप अपने स्टेटस को शेयर करना चाहते हैं).
 

Tags