Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमा भारती के बाद मुख्तार अब्बास नकवी बोले- यूपी में मुस्लिमों को टिकट देना अच्छा होता

उमा भारती के बाद मुख्तार अब्बास नकवी बोले- यूपी में मुस्लिमों को टिकट देना अच्छा होता

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल आए दिन नए-नए बयान जारी कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी कें अंदर ही मुस्लिम उम्मीदवारों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. पहले उमा भारती, फिर विनय कटियार और अब मुख्तार अब्बास नकवी इस मामले पर बोल चुके हैं.

mukhtar abbas naqvi, uma bharti, bjp, up election 2017, up election, election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2017 15:00:55 IST
नई दिल्ली : यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल आए दिन नए-नए बयान जारी कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी कें अंदर ही मुस्लिम उम्मीदवारों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. पहले उमा भारती, फिर विनय कटियार और अब मुख्तार अब्बास नकवी इस मामले पर बोल चुके हैं. 
 
बता दें कि कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बीजेपी पार्टी द्वारा यूपी में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को विधानसभा चुनावों मे टिकट न देने पर अफसोस जताया था. उमा भारती के इस बयान का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि जब मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते तो ऐसे में हम क्यों मुस्लिमों को टिकट दें. 
 
 
किसी तरह के विवाद से किया इनकार
अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भी बयान आया है. उमा भारती और विनय कटियार के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर बीजेपी यूपी चुनाव में मुस्लिमों को भी टिकट देती. हालांकि, उन्होंने पार्टी नेताओं के बीच किसी तरह का विवाद होने की बात से इनकार किया है. 
 
नकवी ने कहा कि बीजेपी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में भरोसा करती है. राज्य में पार्टी सरकार बनने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी भरपाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक टिकट का सवाल है तो स्थिति बेहतर हो सकती थी. 
 

 

Tags