Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ला रहा है 145 रुपए में धमाकेदार ऑफर

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ला रहा है 145 रुपए में धमाकेदार ऑफर

नई दिल्ली : रिलायंस जियों को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल एक धमाकेदार ऑफर पेश कर सकती है. गौरतलब है की कुछ समय पहले जियो ने भी एक नए प्राइम ऑफर की पेशकश की थी.

jio, airtel, offer, roaming, internet, calling, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2017 07:24:59 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जियों को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल एक धमाकेदार ऑफर पेश कर सकती है. गौरतलब है की कुछ समय पहले जियो ने भी एक नए प्राइम ऑफर की पेशकश की थी.
 
जियो के इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को एक अप्रैल से हर माह 303 रुपए का भुगतान करना होगा जिसके बाद उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ करीब 30 जीबी का डेटा मिलेगा. 
 
 
इस ऑफर के बाद से प्राइस वॉर एक बार फिर छिड़ गया जिसके बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए राष्ट्रीय रोमिंग चार्ज खत्म करने का एलान किया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल 145 और 349 के दो नए प्लान लेकर आएगी.
 
क्या है ऑफर
 
इस ऑफर के तहत यूजर्स को एक महीने के लिए 14 जीबी का 3GB/ 4GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलेगी. 145 रुपए वाले पैक में ऑन-नेट कॉल (अपने नेटवर्क पर) अनलिमिटेड होंगी, वहीं 349 रुपए वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. हालांकि कंपनी की ओर से नए पैक के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है. 
 
 
कंपनी ने कहा की ग्राहकों को फ्री इनकमिंग कॉल्स,एसएमएस मिलेंगे तथा आउटगोइंग कॉल्‍स पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें की ग्राहकों को इसका लाभ यूजर्स को एक अप्रैल के बाद से मिलना शुरू होगा.
 

Tags