Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP दलित विरोधी है तो मायावती ने 3 बार सपोर्ट क्यों लिया- अठावले

BJP दलित विरोधी है तो मायावती ने 3 बार सपोर्ट क्यों लिया- अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मायावती को निशाने में लेते हुए कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें दलित विरोधी पार्टी लगती है तो उन्होंने तीन बार बीजेपी का समर्थन क्यों लिया. अठावले ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही है.

UP Election 2017, Uttar Pradesh, uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, BMC, BJP, Mayawati, Shiv Sena, ramdas athawale, Mumbai mayor, UP News in hindi, maharashtra news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2017 09:58:01 IST
लखनऊ : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मायावती को निशाने में लेते हुए कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें दलित विरोधी पार्टी लगती है तो उन्होंने तीन बार बीजेपी का समर्थन क्यों लिया. अठावले ने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही है.
 
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर अठावले ने कहा है कि मायावती अगर तीन बार बीजेपी का समर्थन ले सकती हैं तो एक बार उन्हें समर्थन देने में क्या परेशानी है. 
 
 
अठावले ने कहा कि मायावती लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुस्लिम विरोधी और दलित विरोधी होने का आरोप लगाती हैं और वह सभी आरोप बिना तथ्यों के ही लगाती हैं. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस बार यूपी में बीजेपी की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम बीएसपी का होना चाहिए. इस बार मायावती को बीजेपी का समर्थन करना होगा.
 
 
मुंबई में बीएमसी चुनाव पर अठावले ने कहा कि मेयर पद के लिए शिवसेना और बीजेपी को साथ आना चाहिए. दोनों को साथ में मिलकर ही चलना चाहिए.
 
वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू. 
 

Tags