Inkhabar

इस राज्य में 12वीं पास के लिए जल विभाग में निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश जल निगम ने कई पदों आवेदन जारी किया है. जिसके तहत नैत्यिक लिपिक (रूटिन क्लर्क) और आशिलिपिक ग्रेड-4 (स्टेनो) पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

UPJN, UPJN Recruitment, UPJN vacancy, UPJN jobs, Jal nigam jobs, jobs in uttar pradesh, Jobs in up, steno jobs, steno recruitment, clerk jobs, clerk jobs news, Jobs News, Jobs in up, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 06:37:05 IST
लखनऊ: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश जल निगम ने कई पदों आवेदन जारी किया है. जिसके तहत नैत्यिक लिपिक (रूटिन क्लर्क) और आशिलिपिक ग्रेड-4 (स्टेनो) पद पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
 
इस भर्ती में आरक्षण के नियमों के आधार पर आयु सीमा आदि छूट दी गई है. अगर इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं तो आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. 
 
 
पदों की संख्या-इस भर्ती में रूटिन क्लर्क के लिए 306 और स्टेनो पद के लिए 77 पद आरक्षित किए गए हैं.
सैलरी- 5200-20200 रुपए 
 
क्वालिफिकेशन– इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. रूटिन क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है और हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी जरूरी है. इसके अलावा स्टेनों के लिए 2वीं पास और स्टेनो हिंदी टाइपिंग स्पीड 80 होनी जरूरी है.
 
उम्र सीमा– इस भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा  एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
 
विजया बैंक में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
 
जॉब लोकेशन-उत्तर प्रदेश 
 
सेलेक्शन प्रोसेस– लिखित परीक्षा और इंटरव्यू  आधार पर
 
आवेदन फीस-आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के लोगों को 600 रुपए फीस, एससी-एसटी वर्ग के लोगों को 300 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. वहीं दिव्यांग लोगों के लिए फीस में छूट दी गई है.
 
ऐसे करें आवेदन-  आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upjn.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Tags