Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh Khan Calls Salman Khan Bhai: शाहरुख खान से पूछा, सलमान खान आपके लिए क्या हैं? किंग खान बोले- भाई से बढ़कर क्या हो सकता है

Shahrukh Khan Calls Salman Khan Bhai: शाहरुख खान से पूछा, सलमान खान आपके लिए क्या हैं? किंग खान बोले- भाई से बढ़कर क्या हो सकता है

Shahrukh Khan Calls Salman Khan Bhai: 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म जीरो का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया. फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर को मिली जबरदस्त तारीफ से किंग खान बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने जब सलमान खान को एक शब्द में बयां करने को कहा तो शाहरुख खान ने उन्हें भाई कहा.

Zero trailor, Zero release date, जीरो ट्रेलर, जीरो रिलीज डेट, salman khan and shahrukh khan, shahrukh khan upcoming films, #AskSRK, Salman Khan age, Shah Rukh Khan daughter, bollywood news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2018 18:43:07 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो का धमाकेदार ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हो गया. इस फिल्म में शाहरुख खान 38 साल के बौने बउआ सिंह के किरदार में दिखेंगे. ट्रेलर को मिल रही वाहवाही से किंग खान बेहद खुश हैं, उन्होंने ट्विटर पर फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया.

2 नवंबर को 53वां बर्थडे मनाने वाले शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK के जरिए फैन्स से बातचीत की. इस दौरान शाहरुख ने कई मजेदार किस्से बताए, जिसमें एक जवाब ने सबका दिल जीत लिया. यह सवाल था सलमान खान को लेकर. एक यूजर ने पूछा कि वह सलमान खान को एक शब्द में बयां करें. इस पर शाहरुख ने कहा, ”मेरे जैसे शख्स, जिसने कम उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया, उसके लिए भाई से बढ़कर क्या हो सकता है. सलमान खान को बयां करने के लिए सबसे बेहतर शब्द है भाई”.

शाहरुख खान ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को कैंसर की वजह से खो दिया था. जबकि उनकी मां तलीफ फातिमा की मौत तब हुई, जब शाहरुख 26 साल के थे. सलमान और शाहरुख खान के रिश्ते की बात करें तो करियर की शुरुआत में दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. लेकिन साल 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर हुई लड़ाई से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई.

हालांकि सलमान और शाहरुख कुछ साल पहले बीती बातों को भुलाकर फिर दोस्त बन गए. एक-दूसरे को माफ करने के बाद दोनों एक्टर्स की दोस्ती आज पूरी इंडस्ट्री देख रही है. शाहरुख खान ने सलमान खान की साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो रोल किया था. अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे.

Zero trailor: छोटे आदमी को इतना बड़ा बना दिया, जीरो के ट्रेलर को मिली वाहवाही से भर आया शाहरुख खान का दिल

Shah Rukh Khan Birthday Party: जीरो का ट्रेलर रिलीज होने पर शाहरुख खान ने दी पार्टी, नहीं पहुंचीं कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा

देखें टीजर:

Tags