Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हिंसा की आग मे झुलसा नाइजीरिया, आत्मघाती हमले में 10 मरे

हिंसा की आग मे झुलसा नाइजीरिया, आत्मघाती हमले में 10 मरे

लागोस. नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य के पुलिस आयुक्त एडेरेमी ओपाडुकोन के अनुसार पहला हमला बामा/कोंडुगा राजमार्ग से सटे मलारी गांव में हुआ. हमले को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया. इस हमले में हमलावर और सात अन्य की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2015 05:44:55 IST

लागोस. नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य के पुलिस आयुक्त एडेरेमी ओपाडुकोन के अनुसार पहला हमला बामा/कोंडुगा राजमार्ग से सटे मलारी गांव में हुआ.

हमले को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया. इस हमले में हमलावर और सात अन्य की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दूसरा हमला बामा/कोंडुगा राजमार्ग के नजदीक अलाओ डैम रोड में हुआ. यहां भी एक महिला आत्मघाती हमलावर ने ही हमले को अंजाम दिया. इस हमले में हमलावर और तीन अन्य की मौत हो गई.

इससे पहले कुकावा लोकल गवर्मेट एरिया (एलजीए) के कुकुवा में बुधवार को हुए हमले में कई लोगों की जान गई थी. इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने लोगों के घरों में आग भी लगा दी थी. इस हमले में घायल हुए आठ लोगों का यूनिवर्सिटी ऑफ मैदुगुरी टीचिंग हॉस्पीटल में उपचार चल रहा है.

IANS

Tags