Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान ने शेयर की प्री-दीवाली पार्टी की फोटो, बोले- अचानक आ रही आर्यन की याद

Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान ने शेयर की प्री-दीवाली पार्टी की फोटो, बोले- अचानक आ रही आर्यन की याद

Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान के घर हुई प्री दीवाली पार्टी में कई बड़े सितारे तो पहुंचे लेकिन उनके बड़े बेटे अबराम ही वहां नहीं थे. ऐसे में शाहरुख ने पार्टी में परिवार की एक तस्वीर शेयर कर कहा कि अचानक मुझ आर्यन की बहुत याद आ रही है.

shah rukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2018 07:49:10 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान ने इस बार भी फिल्मी सितारों के लिए प्री दीवाली पार्टी का आयोजन किया था. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की प्री-दीवाली पार्टी में- करण जौहर, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, जूही चावला,  आमिर खान,आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, माधुरी दीक्षित,विद्या बालन, जैकलीन फर्नांडिस, ईशान खट्टर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी,  शाहिद कपूर, कृति सेनन, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे.

ऐसे में गौरी खान की ने पार्टी और डेकोरेशन के साथ परिवार की एक तस्वीरे शेयर की थीं. इन तस्वीरों में गौरी खान, सुहाना खान, शाहरुख खान और अबराम खान तो दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन आर्यन नहीं हैं.ऐसे में इस फोटो को रिट्वीट कर शाहरुख ने कैप्शन में लिखा है- अरे यार अचानक नन्हें आर्यन की याद आ गई.

https://youtu.be/nWs7x5RYEW0

बता दें कि शाहरुख की इस दीवाली पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीर में अलग अलग सितारों के आउटफिट के अलावा शाहरुख के पूरे परिवार का मैचिंग आउटफिट भी चर्चा में हैं. तस्वीर में शाहरुख और अबराम ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी है, गौरी खान ने लहंगा जबकि सुहाना ने एक लंहगे जैसा ही ट्रेडीशनल ड्रेस पहना है. परिवार की इस प्यारी सी तस्वीर से आर्यन गायब दिख रहे हैं. बता दें कि शाहरुख हर साल दीवाली पार्टी रखते हैं जिसमें कई बड़े सितारे पहुंचते हैं.

Bhumi Pednekar Instagram Photo: ब्लैक क्रॉस टॉप में भूमि पेडनेकर ने शेयर की बेहद हॉट फोटो

Shahrukh Khan Calls Salman Khan Bhai: शाहरुख खान से पूछा, सलमान खान आपके लिए क्या हैं? किंग खान बोले- भाई से बढ़कर क्या हो सकता है

 

Tags