Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण में करण जौहर ने आमिर खान से पूछा शाहरुख और सलमान खान में से किसे बचाएंगे? मिला ये जवाब

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण में करण जौहर ने आमिर खान से पूछा शाहरुख और सलमान खान में से किसे बचाएंगे? मिला ये जवाब

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण का सीजन 6 काफी मजेदार होता जा रहा है. रविवार के शो में करण जौहर ने आमिर खान से कुछ सीरियस तो कुछ फनी सवाल पूछे. आमिर खान ने भी उनका रोचक तरीके से जवाब दिया. जब करण ने पूछा कि शाहरुख और सलमान खान डूब रहे हों तो किसे बचाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने शाहरुख खान को चुना. जब सलमान को ना बचाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया.

Koffee With Karan 6
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2018 14:20:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में एक के बाद एक दिलचस्प खुलासे हो रहे हैं. करण जौहर फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से दिलचस्प सवाल पूछकर इस शो को और भी मजेदार बना रहे हैं. कॉफी विद करण के रविवार का एपिसोड काफी शानदार रहा. इस शो में आमिर खान के साथ करण जौहर ने सवाल किए और बॉलीवुड अभिनेता ने खुलकर उनका जवाब दिया. करण जौहर ने आमिर खान से उनकी पूर्व पत्नी, मीटू मूवमेंट और उनकी अपकमिंग फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर ढेरों सवाल किए जिनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

करण जौहर ने आमिर खान से खान तिकड़ी के बारे में भी मजेदार सवाल किए. करण ने पूछा कि अगर सलमान खान और शाहरुख खान एक बोट में हैं और वह डूब रही है. ऐसे में आमिर के पास किसी एक को बचाने का विकल्प है तो वे किसे बचाएंगे. आमिर खान ने इसका बड़े ही रोचक अंदाज में जवाब दिया. आमिर ने सलमान खान के बजाय शाहरुख खान को चुना. जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘भाई डूब ही नहीं सकते’.

करण जौहर ने आमिर खान के साथ बातचीत का सिलसिला उनके फिल्म सेलेक्शन को लेकर शुरू किया. उन्होंने कहा कि आप किसी प्रोजक्ट पर तभी काम करते हो जब वह सोशल मैसेज देने वाला हो. इस पर आमिर ने कहा कि वे उस प्रोजेक्ट को चुनते हैं जिसमें उनका इंट्रेस्ट हो. इसके साथ ही आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अपने रोल के बारे में भी थोड़ी सी जानकारी दी. उन्होंने इसके बारे में कहा कि वे इस फिल्म को करने के लिए इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्हें इसके कैरेक्टर से प्यार हो गया था.

Koffee With Karan Season 6, Episode 4 Preview: कैटरीना कैफ के सामने करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा- क्या इन्हें सलमान खान से शादी करनी चाहिए?

Taimur Ali Khan: करीना कपूर की अजीबोगरीबो बात, कहा- तैमूर अली खान की आंखें उन्हें लगती हैं जापानी समुराई जैसी

Tags