बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध रही है. शादी की रस्में शुरु हो चुकी है और दोनों ही इस शादी को लेकर काफी खुश है जो उनकी सोशल मीडिया पर लीक हो रही फोटो से पता लग रहा है. ऐसा सुनने में आ रहा हैं कि, रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने एक ब्रांड के लिए विज्ञापन पर साइन किए हैं. हालांकि, दीपिका पादुकोण से इस बात से अनजान है कि रणबीर कपूर से भी इसके लिए संपर्क किया गया हैं. लेकिन जल्द ही दीपिका पादुकोण को इस बारे में बताया गया और वह रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए बहुत खुश है.
अगर दीपिका पादुकोण इस नए एड में नजर आती हैं तो, शादी के बाद यह उनका पहला विज्ञापन होगा वो भी उनके सबसे अच्छे दोस्त रणबीर कपूर के साथ. ब्रेकअप के बाद भी दोनों न केवल अच्छे दोस्त बने हुए है, बल्कि अपने प्रोफेशनल करियर पर भी इनके ब्रेकअप का कोई असर नहीं हुआ.
रणबीर कपूर जहां आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं और खुलकर इस बात का इजहार कर चुके हैं, वहीं दीपिका पादुकोण अब रणवीर सिंह की दुल्हनिया बनने के लिए तैयार है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में लेक कोमो में शादी करेंगे. वहीं 1 दिसबंर को दोनों मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन देंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=bD1gepaUZms