Inkhabar

इस राज्य के PSC में हो रही 903 पदों पर भर्ती, सैलरी 35000 रुपए

आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर नोटीफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 903 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पर नियुक्त किया जाएगा.

PSC, Recruitment, Jobs in bihar, 903 Seats, bihar public service commision, jobs News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 03:58:25 IST
पटना: आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर नोटीफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 903 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी पर नियुक्त किया जाएगा.
पदों की संख्या-903 पद
पद का नाम-मोबाइल पशु चिकित्सा अधिकारी
 
सैलरी-9300-34800 रुपए
 
 
क्वालिफिकेशन- इस भर्ती के लिए आवेदक को बीवीएससी की पढ़ाई की होनी आवश्यक है. 
 
उम्र सीमा- इस भर्ती में 21 साल से 37 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बीसी या ओबीसी (महिला) उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी (पुरुष और महिला) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.
 
आवेदन फीस-फीस में भी आरक्षण के नियमों के आधार पर छूट दी गई है.  इसमें बिहार के रहने वाले एससी, एसटी वर्ग के लोगों को 75 रुपए, जबकि अन्य वर्ग के लोगों को 150 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. 
 
 
जॉब लोकशन– बिहार
 
सेलेक्शन प्रोसेस-परीक्षा और इंटरव्यू 
 
अंतिम तिथि-31 मार्च 2017
 
ऐसे करें आवेदन- अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म को भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.

Tags