Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017 LIVE: 49 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

UP Election 2017 LIVE: 49 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में 7 जिलों की कुल 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अब तक आए आंकड़ों के अनुसार सुबह 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ है.

UP election 2017, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Election 2017, Assembly Election 2017, yogi adityanath,  Vote, UP, BJP, SP, Congress, BSP, SP-Congress alliance, RLD, Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Aparna Yadav, Narendra Modi, Kalraj Mishra, Muslims Voter, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, Modi government, Election, election commission, candidate, UP News in hindi, kissa kursi kaa
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 02:48:35 IST
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में 7 जिलों की कुल 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अब तक आए आंकड़ों के अनुसार सुबह 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ है.
 
महाराजगंज में दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान हुआ. वहीं कुशीनगर में 43.5 फीसदी, गोरखपुर में 36 फीसदी, देवरिया में 37 फीसदी, बलिया में 39 फीसदी, मऊ में 41 फीसदी और आजमगढ़ में 42 फीसदी मतदान हुआ.

 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये मतदान हो रहा है. छठे चरण के अंतर्गत महराजगंज और गोरखपुर के साथ-साथ कुशीनगर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया और मऊ जिलों की 49 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
 
 

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चेलगी. गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मतदान कर दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्य मुद्दा उत्तर प्रदेश में विकास और राष्ट्रवाद है.इस चुनाव में गोरखपुर के साथ-साथ मुख्तार अंसारी के मऊ और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में खास नजर होगी.  
 
 
इस चरण के चुनाव में कुल 77 लाख 84 हजार महिलाओं सहीत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता वोट दे रहे हैं. इस चरण में चुनावी मैदान में कुल 63 महिलाओं सहित 635 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. छठे चरण के लिए 10 हजार 820 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. 
 
 
पिछले चुनाव में SP को मिली थीं ज्यादा सीटें
इनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 7 जिलों की इन 49 सीटों के नतीजों पर गौर करे तो समाजवादी पार्टी को 27 सीटें मिली थीं. जबकि बीएसपी 9, बीजेपी को 7 और कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आईं थी. जबकि अन्य को दो सीटें मिली थीं.
 
 
दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है उनमें बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी और नारद राय, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी शामिल हैं. 
 
गिरता वोट प्रतिशत क्या संकेत दे रहा है ?
छठे दौर के चुनाव में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और देवरिया से सांसद और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र की साख दांव पर है. यूपी चुनाव में अब तक हुए पांच चरणों की वोटिंग में मतदान का गिरता प्रतिशत कई संकेत देने लगा है. पहले चरण में मतदान का जो आंकड़ा 64.2 फीसदी था, वो पांचवां चरण आते आते 57.4 फीसदी तक गिर गया. वोटिंग प्रतिशत में आया ये बदलाव बड़े राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ सकता है.

 

Tags