Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kuch Kuch Hota Hai Sequel: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की कुछ कुछ होता है के सीक्वल पर आया करण जौहर का बयान

Kuch Kuch Hota Hai Sequel: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की कुछ कुछ होता है के सीक्वल पर आया करण जौहर का बयान

Kuch Kuch Hota Hai Sequel: करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है ने 16 अक्टूबर 2018 को अपने 20 साल पूरे किए थे. तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म का सीक्वेल बनने वाला है. लेकिन अब खुद करण जौहर ने ट्वीट कर इस बात से नकार दिया है.

karan johar is planning for kuch kuch hota hai sequel, filmnaker clarifes the real side
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2018 15:50:26 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर ने बॉलीवुड में फिल्म कुछ कुछ होता से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी और 16 अक्टूबर 2018 को फिल्म ने 20 साल पूरे किए थे. जब से करण जौहर ने मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन में अपनी फिल्म का जश्न मनाया, तब से इंडस्ट्री में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर फिल्म का सीक्वेल बना रहे है.

कॉफी विद करन 6 के हालिया एपिसोड में भी रणवीर सिंह ने कुछ कुछ होता है सीक्वेल के लिए स्टार कास्ट का सुझाव दिया था. अब ऐसी खबर है करण जौहर टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट और दिशा पटानी के साथ फिल्म का सीक्वेल बना सकते है. लेकिन करण जौहर ने खुद ट्वीट कर इस बात से मना कर दिया है कि वो शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म कुछ कुछ होता है का दूसरा पार्ट नहीं बनाने वाले है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1060410692874850304

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि करण जौहर के दिमाग में फिल्म के सीक्वेल की प्लानिंग चल रही है. लेकिन करण जौहर ने इस रिपोर्ट को रीट्वीट कर ना कह दिया है. करण जौहर की कुछ कुछ होता है रोमांटिक, लव ट्राएंगल फिल्म थी जिसमें वो हर इमोशन मौजूद थे जो एक यंग लवस्टोरी में होते है.

फिल्म के गानों ने फैंस पर अपना जादू आज भी बनाया हुआ है. सैड सॉन्ग से लेकर रोमांटिक गानों तक सभी ने फैंस पर अपना जादू किया हुआ है. काजोल अंजलि और शाहरुख खान राहुल की जोड़ी को आज भी फैंस खूब मिस करते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bo-x1dEFOD0/

Kareena- Karsima Kapoor Diwali 2018 Photo: दिवाली पर तैमूर अली खान की सामने आई क्यूट फोटो, करीना कपूर के साथ करिश्मा कपूर का भी दिखा खूबसूरत अंदाज

Karan Johar’s Diwali Party: करण जौहर की दिवाली पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर तमाम सितारों ने लगया चार-चांद

Tags