बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुष्मिता सेन एक बार फिर से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी जिंदगी में मॉडल रोहमन शॉल ने दस्तक दे दी है जोकि सुष्मिता सेन से 15 साल छोटे हैं. दोनों की नजदीकियां इनके प्यार की कहानी बयां कर रही हैं. हालांकि सुष्मिता सेन और रोहमन दोनों ने ही अपने रिश्ते के बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन ये इश्क मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का एक दूसरे से लिए प्यार साफ दिखाई दे रहा है और अब खबर ये खबर रही है कि शादी के इस मौसम में अगले साल ये जोड़ी भी शादी के बंधन में बंध जाएगी.
जी हां सूत्रों की माने तो खबर यही आ रही है कि सुष्मिता सेन भी शादी की प्लानिंग कर रही हैं और अगले साल वो रोहमन शॉल के साथ सात फेरे ले सकती हैं. बता दें 27 साल के रोहमन शॉल सुष्मिता से उम्र में काफी छोटे है . सुष्मिता सेन की उम्र 42 साल की है लेकि्न दोनों के प्यार के बीच उम्र का कोई बंधन देखने को नहीं मिलता है. सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की मुलाकात एक इंवेंट के दौरान हुई और इसके बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन रोहमन के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं हाल ही में सुष्मिता ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो रोहमन शॉल की बाहों में नजर आईं.
https://www.youtube.com/watch?v=6SF2mrj-1dk
बता दें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं तो अब सुष्मिता सेन की भी शादी की खबरों ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. हालांकि प्रियंका और दीपिका ने तो अपनी शादी का खुलासा कर दिया है लेकिन सुष्मिता ने तो अपने प्यार की भी खबर फैंस को लगने नहीं दी है. खैर अब हम भी इंतजार करेंगे की कब सुष्मिता सेन अपने प्यार और शादी को लेकर चुप्पी तोड़ती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=pY_kUWu9ezA