Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt Abused Photographers: नशे में धुत संजय दत्त ने फोटोग्राफर्स को दीं भद्दी गालियां

Sanjay Dutt Abused Photographers: नशे में धुत संजय दत्त ने फोटोग्राफर्स को दीं भद्दी गालियां

Sanjay Dutt Abused Photographers: संजय दत्त ने अपने घर दीवाली पार्टी रखी थी. लेकिन इस पार्टी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय दत्त मीडिया वालों के साथ गाली गलौच करते दिख रहे हैं. वीडियो में संजय इतनी भद्दी गालियां दे रहे हैं कि उन्हें देखने वाले संजय की आलोचना कर रहे हैं.

sanjay dutt
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2018 11:47:45 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के सितारों ने अपने घर दीवाली पार्टी के आयोजन किए. जिसमें पहुंचकर कई अन्य सितारों ने अपने ऑउटफिट्स के चलते सुर्खियां बटोरीं. ऐसे में संजू बाबा यानी संजय दत्त ने भी अपने घर पार्टी रखी थी. लेकिन इस पार्टी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय दत्त मीडिया वालों के साथ गाली गलौच करते दिख रहे है.

पहले संजय घर के बाहर परिवार के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दे रहे थे. जिसके बाद मेहमानों के लौटने का सिलसिला शुरु हुआ तो संजय मेहमानों को छोड़ने घर के बाहर थे. वे नशे में थे तो पहले फोटोग्राफर्स को बोले के घर जाकर दीवाली मनाओ फिर वो उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगे. गालियां इतनी गंदी है कि उसकी वीडियो यहां जारी नहीं किया जा सकता.  वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि कई जगह ये वीडियो वायरल हुआ है और लोग इसके लिए संजय की निंदा भी कर रहे हैं. बता दें कि संजय ने अपनी बायोपिक संजू की मदद से मीडिया द्वारा दुष्प्रचार के बारे में कहा था और अब उन्होंने खुलकर मीडियावालों को गालियां दी हैं. बता दें कि फिल्म संजू के बाद राजकुमार हिरानी पर इस फिल्म जरिए संजय दत्त की छवि को जबरन सुधारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. बताते चलें कि इन दिनों संजय दत्त मशहूर तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम’ के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. साथ ही वे एक मराठी फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Koffee With Karan Season 6, Episode 4 Preview: कैटरीना कैफ के सामने करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा- क्या इन्हें सलमान खान से शादी करनी चाहिए?

Deepika Ranveer Wedding: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के पहुंचते ही मेहंदी लगा के रखना गाने से गूंज उठा एयरपोर्ट, देखिए वीडियो

Tags