Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एप्पल iPhone 8 की कीमत लीक, इतने में मिलेगा…

एप्पल iPhone 8 की कीमत लीक, इतने में मिलेगा…

ऐसे तो एप्पल के आईफोन8 के फीचर्स को लेकर कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ सामने नहीं आया था. लेकिन, अब आईफोन8 की कीमत भी लीक हो गई है.

apple, iphone8 price, iphone8, apple iphone, features of iphone8, technology news
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2017 15:53:17 IST
नई दिल्ली : ऐसे तो एप्पल के आईफोन8 के फीचर्स को लेकर कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ सामने नहीं आया था. लेकिन, अब आईफोन8 की कीमत भी लीक हो गई है.
 
फाइनेंशियल अखबार निक्की ने आईफोन8 की कीमत लीक की है. अखबार ने आईफोन8 की कीमत 1,000 डॉलर यानी लगभग 66,639 रुपए बताई है. इसे एप्पल का अब तक सबसे महंगा स्मार्टफोन बताया जा रहा है. 
 
 
कम हो सकता है साइज
रिपोर्ट के मुताबिक 5.8 इंच के आईफोन8 में ओएलईडी डिसप्ले है, जिसे ‘आईफोन X’ कहा जा सकता है. ये दो अन्य डिवाइसेज के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें अपडेट हुए आईफोन7 और आईफोन7 प्लस (आईफोन7एस और आईफोन7एस प्लस नाम से). 
 
साथ ही ये भी खबर है कि एप्पल अपने फोन में स्क्रीन के अलावा ऊपर और नीचे के हिस्से को कुछ कम कर सकता है ताकि फोन आईफोन7 प्लस से छोटा दिखे. आईफोन8 के फीचर के बारे में यह भी लीक हुआ था कि वो वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा. 
 

 

Tags