Inkhabar

इस राज्य में पुलिस की नौकरी के लिए बंपर भर्तियां, सैलरी 21700 रुपए

पुलिस में नौकरी पाने का आपके लिए अच्छा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5532 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी किया है. यह भर्ती जनरल ड्यूटी के लिए निकाली गई है. इसके साथ ही इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों के लिए पद भी आरक्षित किए गए हैं.

recruitment, hariyana police, salary, 5532 vacancies, jobs news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2017 10:04:56 IST
नई दिल्ली: पुलिस में नौकरी पाने का आपके लिए अच्छा मौका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5532 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी किया है. यह भर्ती जनरल ड्यूटी के लिए निकाली गई है. इसके साथ ही इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों के लिए पद भी आरक्षित किए गए हैं.
 
खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आरक्षण के आधार पर आयु सीमा और आवदेन फीस में छूट दी जाएगी.
 
पदों की संख्या– 4500 पद (पुरुष),  1032 पद (महिला) 
पद का नाम- कांसटेबल
 
सैलरी- 21700 रुपए
 
क्वालिफिकेशन– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही संस्कृत अथवा हिंदी का ज्ञान होना भी आवश्यक है. 
 
 
आयु सीमा- 18 से 25 साल
 
जॉब लोकेशन– पंजाब
 
सेलेक्शन- फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर
 
आवेदन फीस– जनरल वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपए, हरियाणा के रहने वाली जनरल महिला उम्मीदवारों को 50 रुपए, हरियाणा के रहने वाले एससी, बीसी, सीबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए और इन वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रुपए का भुगतान करना होगा.
 
ऐसे करें आवेदन- अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

Tags