नई दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तरह मुफ्त एलीपीजी सिलेंडर लेने वाली निर्धन महिलाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया था और अब बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है.
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की थी जिसमें तीन साल के भीतर देश की पांच करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य था ताकि उन्हें चूल्हे से छुटकारा दिलाया जा सके.
सरकार का कहना है कि बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाएं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वो 31 मई तक आधार कार्ड बनवा सकती है. इसके अलावा जिन महिलाओं ने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है, वो भी इनरॉल नंबर के साथ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती हैं.