Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • देश की पहली ‘Aadhaar Pay’ ऐप लॉन्च, बिना एक्सट्रा पैसा दिए अंगूठे के निशाने से होगा ट्रांजेक्शन

देश की पहली ‘Aadhaar Pay’ ऐप लॉन्च, बिना एक्सट्रा पैसा दिए अंगूठे के निशाने से होगा ट्रांजेक्शन

अगर आपके पास कैश नहीं और न ही डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्टफोन है उसके बाद भी आप बाजार जाकर कुछ खरीददारी कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर के नए बैंक IDFC ने आधार पे ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप आधार नंबर के जरिए ही अपना काम कर सकते हैं.

India first aadhar pay, Aadhaar pay app, Transaction, Extra charges, App launch, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2017 04:51:13 IST
नई दिल्ली: अगर आपके पास कैश नहीं और न ही डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्टफोन है उसके बाद भी आप बाजार जाकर कुछ खरीददारी कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर के नए बैंक  IDFC ने आधार पे ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए आप आधार नंबर के जरिए ही अपना काम कर सकते हैं.
 
 
डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म ‘Aadhaar Pay’ से वे लोग भी कैशलेस ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं, जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है. इसके लिए बस आपको दुकानदार को आधार नंबर बताना होगा. उसके बाद अपना अंगूठा स्वाइप मशीन पर लगाने से ट्रांजेक्शन हो जाएगा. लिहाजा आधार पे पेमेंट सर्विस लॉन्च करने वाला आईडीएफसी देश का पहला बैंक बन गया है.
 
कैसे इस्तेमाल होगी ये नई सर्विस
  • इस सर्विस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको अपना आधार नंबर याद होना चाहिए.
  • साथ ही, दुकानदार के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, इस स्मार्टफोन पर आईडीएफसी बैंक का विशेष ऐप डाउनलोड किया जाएगा.
  • फोन को एक छोटे से बॉयोमैट्रिक सेंसर से जोड़ दिया जाएगा.
  • आपको जब भुगतान करना है तो दुकानदार के मोबाइल फोन पर अपना आधार नंबर और सामान की कीमत पंच करनी होगी.
  • इसके बाद सेंसर पर अपना अपना अंगूठा लगाना होगा, इसीकी मदद से आपकी पहचान साबित होगी और जैसे ही ऐसा होगा, भुगतान पूरा हो जाएगा, भुगतान पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर सूचना आ जाएगी कि तय राशि आपके बैंक खाते से निकाली गई है.
 
नहीं देना होगा कोई एक्सट्रा चार्ज
इस नई सर्विस में आपको किसी भी तरह का सर्विस चार्ज या व्यापारी को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर देने की जरूरत नहीं होगी.
 
सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध
इस ऐप को मर्चेंट्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप अभी ऐंड्रॉयड फोन्स के लिए ही उपलब्ध है.ॉ
 
10 हजार रुपए लिमिट
फिलहाल इस सर्विस के जरिए अधिकतम 10 हजार रुपए का ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
 
इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है
डेबिट और क्रेडिट कार्ड मशीनें टेलिफोन लाइन्स के जरिए भी काम कर लेती थीं लेकिन इस ऐप को काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है. इसी के जरिए यूजर के बायोमीट्रिक डेटा वेरिफाई किया जा सकेगा.

Tags