Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नई स्विफ्ट में आएगा हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी वाला बूस्टरजेट इंजन

नई स्विफ्ट में आएगा हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी वाला बूस्टरजेट इंजन

सुज़ुकी ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट के यूरोपीय मॉडल से पर्दा उठाया है. इसे सुज़ुकी के नए हीयरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसमें बलेनो और इग्निस वाले बॉडी पैनल इस्तेमाल हुए हैं.

Maruti Suzuki Swift 2017 Hybrid , Maruti Suzuki Swift 2017 Hybrid India, Maruti Suzuki Swift 2017 Hybrid price,  Boosterjet engine, Maruti Suzuk, upcoming Maruti Suzuki Swift 2017 Hybrid Features, auto news
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2017 07:25:50 IST
नई दिल्ली: सुज़ुकी ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट के यूरोपीय मॉडल से पर्दा उठाया है. इसे सुज़ुकी के नए हीयरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसमें बलेनो और इग्निस वाले बॉडी पैनल इस्तेमाल हुए हैं.
 
Inkhabar
 
नई स्विफ्ट में 1.0 लीटर का बूस्टरज़ेट इंजन, सुज़ुकी की एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और इस मामले में यह सुज़ुकी की पहली कार होगी. क्योंकि अभी तक केवल 1.2 लीटर ड्यूलजे़ट पेट्रोल और 1.3 लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन में ही सुज़ुकी की एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई थी. भारत में मारूति सुज़ुकी ने केवल सियाज़ और अर्टिगा के डीज़ल वेरिएंट में ही माइल्ड हाइब्रिड की सुविधा दी है, यहां किसी भी पेट्रोल इंजन वाली मारूति कार में हाइब्रिड की सुविधा अभी तक मौजूद नहीं है.
 
स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए लॉन्च हुई Lamborghini Aventador S, जानें कीमत
 
Inkhabar
 
क्या है एसएचवीएस
 
सुज़ुकी के एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनेरेटर आता है, यह इंजन को स्टार्ट करने और उसे आगे बढ़ाने के अलावा रिजिनेरेटिव ब्रेकिंग के जरिये इलेक्ट्रिसिटी भी जनरेट करता है.
 
टाटा ने पेश की पहली स्पोर्ट्स कार Racemo, जानें फीचर्स
 
Inkhabar
 
बात करें भारतीय कार बाजार की तो यहां मारूति ने हाल ही में बलेनो आरएस को 1.0 लीटर बूस्टरजे़ट इंजन के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने भविष्य में दूसरी कार मॉडल के भी आरएस वर्जन लॉन्च करने के संकेत दिए गए हैं. ऐसे में स्विफ्ट आरएस में 1.0 लीटर बूस्टरज़ेट इंजन के साथ एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के आने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता. भारत में नई जनरेशन की स्विफ्ट को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जा सकता है.
 

Tags