Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नई ऑडी क्यू3 लॉन्च, कीमत 34.20 लाख रुपये से शुरू

नई ऑडी क्यू3 लॉन्च, कीमत 34.20 लाख रुपये से शुरू

ऑडी ने क्यू3 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है, इसके डिजायन, फीचर और इंजन में कुछ बदलाव हुए हैं. नई क्यू3 के 2.0 लीटर टीडीआई (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट की कीमत 34.20 लाख और 2.0 लीटर टीडीआई क्वाट्रो वेरिएंट की कीमत 37.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Audi, Audi Q3, Auto, auto news, hindi news, auto news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2017 10:32:16 IST
नई दिल्ली: ऑडी ने क्यू3 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है, इसके डिजायन, फीचर और इंजन में कुछ बदलाव हुए हैं. नई क्यू3 के 2.0 लीटर टीडीआई (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट की कीमत 34.20 लाख और 2.0 लीटर टीडीआई क्वाट्रो वेरिएंट की कीमत 37.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा.
 
 
Inkhabar
 
नई ऑडी क्यू3 में ये बदलाव हुए हैं…
दोनों वेरिएंट अब ज्यादा पावर से लैस हैं, 2.0 लीटर टीडीआई क्वाट्रो में अब 184 पीएस की पावर मिलेगी, जबकि फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 150 पीएस की पावर मिलेगी.
क्वाट्रो वेरिएंट का टॉर्क पहले की तरह 380 एनएम का है, जबकि फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन का टॉर्क 20 एनएम बढ़ा है.
 
दोनों वेरिएंट में नया 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि पहले फ्रंट-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता था.
नई क्यू3 में सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और ड्यूल जोन ऑटोमैटिक एसी समेत कई फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
 
नई क्यू3 के फ्रंट बम्पर और एयर इनटेक सेक्शन में बदलाव हुआ है और बॉडी के चारों ओर क्लेडिंग दी गई है, इस वजह से यह पहले से ज्यादा दमदार लगती है.
Inkhabar
 
 

Tags