Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • इंडिया न्यूज/इनखबर का एग्जिट पोल : उत्तराखंड में बनेगी इस बार बीजेपी की सरकार

इंडिया न्यूज/इनखबर का एग्जिट पोल : उत्तराखंड में बनेगी इस बार बीजेपी की सरकार

देहरादून. उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाई दे रही है. यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

Exit poll 2017, Exit poll, Exit poll Uttarakhand, Uttarakhand election 2017, Election 2017, Uttarakhand election news, BJP, Congress, Kissa Kursi Kaa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2017 12:06:08 IST
देहरादून.  उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाई दे रही है. यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.
यहां पर पिछली बार बीजेपी को  31 सीटें मिली थीं मतलब उसे 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को पिछली बार 32 सीटें थी यानी 2 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. बात करें निर्दलीय को तो पिछली बार यहां पर 7 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. जबकि इस बार 2 ही सीटें मिलते दिखाई दी रही हैं.
 
उत्तराखंड में कितना रहेगा वोट फीसदी 
बात करें वोट शेयर कि तो बीजेपी को इस बार 33.1 फीसदी वोट मिले थे तो इस बार  71.1 फीसद वोटों का फायदा होता दिख रहा है यानी करीब 33.1 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं कांग्रेस को इस बार 33.4 फीसदी वोट मिल रहे हैं जो पिछली बार की तुलना में 0.4 फीसदी कम हैं. अन्य के खाते में इस बार 26.4 फीसदी वोट जाते दिखाई दे रहे रहे हैं.
बीजेपी की ओर से कौन होगा सीएम
गौरतलब है कि बीजेपी इस बार उत्तराखंड में बिना किसी चेहरे के चुनाव में उतरी थी.  बहुमत मिल जाने की स्थिति में बीजेपी को कोई एक चेहकरा चुनना होगा ताकि पार्टी मेें सिर-फुटौवल न होने पाए.
भुवनचंद्र खंडूरी, कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट इस बार सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. इसमें खंडूरी, कोश्यारी और निशंक एक-एक बार सीएम बन चुके हैं और पार्टी इनकी आपसी लड़ाई में चुनाव हार चुकी है.
माना जा रहा है कि अजय भट्ट को इस बार पार्टी सीएम बना सकती है. हालांकि एक नाम बीजेपी सांसद सतपाल महाराज का भी चल रहा है लेकिन उनके चांस कम लग रहे हैं.
 
 

Tags