Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: इंटरनेट पर नहीं इस मैगजीन में छपेगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें

Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: इंटरनेट पर नहीं इस मैगजीन में छपेगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें

Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बॉलीवुड का ये हॉट कपल आधिकारिक तौर पर एक विवाहित जोड़ा हैं. 15 नवंबर को दोनों सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगा. खबरे आ रही है कि दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की फोटो वोग मैगजीन द्वारा शेयर किया जाएगा. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहुजा की शादी की फोटो भी वोग मैगजीन द्वारा प्रदर्शित की गई थी.

Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: deepveer marriage photo will be published in an Indian Magazine not international
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2018 18:50:29 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Deepika Padukone Ranveer Singh Sindhi Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बॉलीवुड का ये हॉट कपल आधिकारिक तौर पर एक विवाहित जोड़ा हैं. बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी ने पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से इटली के झील कोमो के सामने एक विला में शादी की है. वहीं आज दोनों की शादी सिंधी परम्पराओं के अनुसार होगी. दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन अभी तक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटो सामने नहीं आई है. फैंस को दीपिका और रणवीर की फोटो का इंतजार है.
 
बता दें कि पहले अफवाह थी की दीपिका और रणवीर अपनी शादी की फोटो को एक इंटरनेशनल मैगजीन को देना वाले थे. लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. लेकिन यह महज अफवाह थी लेकिन अब खबरे आ रही है कि दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की फोटो वोग मैगजीन द्वारा शेयर किया जाएगा. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद अहुजा की शादी की फोटो भी वोग मैगजीन द्वारा प्रदर्शित की गई थी.

https://www.instagram.com/p/BqMjHBOADGf/

https://www.instagram.com/p/BqMwM5rDcg-/

https://www.instagram.com/p/BqM8MiIg96D/

https://www.instagram.com/p/BqM7orehdF4/

रिपोर्टों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने विवाह समारोहों से पहली आधिकारिक तस्वीरें शेयर करेंगे, इसके अलावा शादी की कई फोचो भारतीय मैगजीन वोग के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. दीपवीर ने शादी के मेहमानों के लिए सोशल मीडिया पर जोड़े की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए एक विशिष्ट समय दिया है. दीपवीर के फैंस को उनकी शादी की फोटो को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Tags