Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Punjab Election 2017 Result Live : पंजाब में कांग्रेस- 77 और AAP-21 सीटों पर आगे

Punjab Election 2017 Result Live : पंजाब में कांग्रेस- 77 और AAP-21 सीटों पर आगे

4 फरवरी को 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का पिटारा खुल चुका है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. पंजाब में शुरुआती रुझान के मुताबिक कांग्रेस को 77 सीटों को बहुमत मिल गई है, बीजेपी-अकाली दल-17 सीटों ,आम आदमी पार्टी- 21 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है.

Punjab Election 2017 Result Live, Punjab Election Result 2017, Punjab Election 2017, Election 2017, Punjab  Poll result, Election, Election Result, चुनाव रिजल्ट, bjp seats, Congress Seats, AAP seats,  Punjab Election Result in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 01:27:41 IST

पंजाब : 4 फरवरी को 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का पिटारा खुल चुका है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. पंजाब में शुरुआती रुझान के मुताबिक कांग्रेस को 77 सीटों को बहुमत मिल गई है, बीजेपी-अकाली दल-17 सीटों ,आम आदमी पार्टी- 21 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है.

पंजाब में कांग्रेस ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है, बता दें कि पंजाब में बहुमत का आंकड़ा 59 है. पंजाब में अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं.
 
पंजाब के चण्डीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर से 3485 मतों से पीछे चलते हुए.पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं, कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह और आप नेता जरनैल सिंह पीछे चल रहे हैं. आज 1145 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
 

Live Update :-
 
– 8:53 बजे तक कांग्रेस 21 सीटों, आम आदमी पार्टी 15 सीटों और अकाली दल 4 सीटों पर आगे
 
– 8.59 बजे तक कांग्रेस 23 सीटों पर आगे
 
-9.13 बजे तक कांग्रेस 26 सीटों, आम आदमी पार्टी 15 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 8 सीटों पर आगे
 
-9.24 बजे तक कांग्रेस 28 सीटों पर आगे
 
-9.26  बजे तक कांग्रेस 34 सीटों पर आगे
 
-9.29 बजे तक कांग्रेस 34 सीटों, आम आदमी पार्टी 15 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 14 सीटों पर आगे
 
-9.33 बजे तक कांग्रेस 37 सीटों पर आगे
 
-9.37 बजे तक कांग्रेस 40 सीटों, आम आदमी पार्टी 20 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 18 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-9.39 बजे तक कांग्रेस 55 सीटों, आम आदमी पार्टी 23 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 14 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-9.54 बजे तक  कांग्रेस 55 सीटों, आम आदमी पार्टी 25 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 22 सीटों और अन्य पार्टियां 3 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-10.00 बजे तक  कांग्रेस 60 सीटों, आम आदमी पार्टी 25 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 22 सीटों और अन्य पार्टियां 3 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-10.31 बजे तक कांग्रेस 63 सीटों, आम आदमी पार्टी 26 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 27 सीटों और अन्य पार्टियां 1 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-10.56 बजे तक कांग्रेस 64 सीटों, आम आदमी पार्टी 25 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 26 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-11.08 बजे तक कांग्रेस 67 सीटों, आम आदमी पार्टी 25 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 22सीटों और अन्य पार्टियां 3 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-11.21 बजे तक कांग्रेस 69 सीटों, आम आदमी पार्टी 24 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 21 सीटों और अन्य पार्टियां 3 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-11.33 बजे तक कांग्रेस 73 सीटों, आम आदमी पार्टी 22 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 19 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-11.43 बजे तक कांग्रेस 74 सीटों से आगे
 
-11.57 बजे तक कांग्रेस 75 सीटों, आम आदमी पार्टी 23 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 17 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-12.12 बजे तक कांग्रेस 75 सीटों, आम आदमी पार्टी 22 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 18 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-12.27  बजे तक कांग्रेस 74 सीटों, आम आदमी पार्टी 21 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 19 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
-2.21 बजे तक कांग्रेस 77 सीटों, आम आदमी पार्टी 21 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 17 सीटों और अन्य पार्टियां 2 सीटों के साथ आगे चल रही है. 
 
चुनाव के समय पंजाब में आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय पार्टी उभरकर सामने आई है और इसका पता सामने आ रहे आकंड़ों से देखा जा सकता है. पंजाब में इस बार किसकी सरकार सत्ता पर काबिज होगी इस बात का पता आज चल जाएगा. जी हां आज पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने वाले हैं. (Live नतीजे देखने के लिए क्लिक करें)
 
 
पंजाब विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी, यह थोड़ी ही देर में साफ हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. गिनती शुरू होने के कुछ ही घंटे के भीतर शुरुआती रुझान एक तरह से यह साफ कर देंगे कि पंजाब में नयी विधानसभा की तस्वीर कैसी और किसकी होगी.
 
 
पंजाब में चुनावी समीकरण
पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों के नतीजें आएंगे. पंजाब में इस बार इस बार चुनाव मैदान में कांग्रेस, अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब चुनाव में उतरी है और 8 बजे शुरू हुई गिनती में इस वक्त सबसे आगे आम आदमी पार्टी 9 सीटों से आगे चल रही है.
 
अकाली दल आम आदमी को पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए 7 सीटों पर चल रही है. आम आदमी पार्टी के आने के बाद यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
 
4 फरवरी को हुआ था मतदान
 
बता दें कि पंजाब में बीते 4 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां एक ही चरण में मतदान हुआ है. पंजाब में इस बार 75 फीसदी वोटिंग हुई. पंजाब में 1.98 करोड़ मतदाता हैं जबकि 1145 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी भाग्य का फैसला आज हो जाएगा.
 

-9.29 बजे तक कांग्रेस 34 सीटों, आम आदमी पार्टी 15 सीटों और बीजेपी-अकाली दल 14 सीटों पर आगे

Tags