Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP चुनाव परिणाम: BJP का 14 साल का वनवास खत्म, 37 साल बाद किसी पार्टी को मिलीं 300+ सीटें

UP चुनाव परिणाम: BJP का 14 साल का वनवास खत्म, 37 साल बाद किसी पार्टी को मिलीं 300+ सीटें

भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में जिस तरह से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है उससे साफ जाहिर के विधानसभा चुनाव में सभी तरह के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण टूट गए हैं. अखिलेश यादव ने भी अपनी हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है.

Assembly Election Result 2017 Live, UP election 2017, UP Election result 2017, Election 2017, BJP, SP, Congress, BSP, Amit Shah, SP-Congress alliance, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Rahul Gandhi, Modi government, election commission, BJP government
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 15:41:51 IST
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में जिस तरह से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है उससे साफ जाहिर के विधानसभा चुनाव में सभी तरह के जातीय और क्षेत्रीय समीकरण टूट गए हैं. अखिलेश यादव ने भी अपनी हार स्वीकार करते हुए राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है. यूपी में बीजेपी नंबर एक और सपा-कांग्रेस गठबंधन नंबर दो और बसपा नंबर तीन पर है.
 
 
किसको मिली कितनी सीटें
चुनावी नतीजों के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. अब सवाल इस बात का है कि यूपी में बीजेपी किसको मुख्यमंत्री बनाएगी. माना जा रहा है कि इस रेस में योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मनोज सिन्हा, सिद्धार्थनाथ सिंह में से किसी को पीएम मोदी मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
 
 
14 साल बाद हुई सत्ता में वापसी
राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वनवास खत्म हो गया और पार्टी 14 साल बाद सत्ता में धमाकेदार वापसी की है. बीजेपी ने बिखरे विपक्ष को धूल चटा दी जिसे उम्मीद थी कि नोटबंदी पीएम मोदी की लोकप्रियता में सेंध लगा देगी. उत्तर प्रदेश में पिछले 14 सालों में सपा और बसपा की सरकारें रही थीं. 37 साल बाद ऐसा हुआ जब इस राज्य में किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलीं हों.
 
 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चुनाव नतीजों में बीजेपी की जीत नरेंद्र मोदी का कामकाज है. आज पूरे देश का गरीब नरेंद्र मोदी को आशा के तौर पर देख रहा है. यह चुनाव हम उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए लड़े हैं. सभी को विकास और काम करने वाली सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता हिंदू-मुस्लिम से बाहर निकल चुकी है. सीएम पद के उम्मीदवार पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि अभी सीएम पद के लिए योग्यता के आधार पर चयन होगा.
 
 
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड में जीत की बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं श्री नरेंद्र मोदी और BJP को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत की बधाई देता हूं. राहुल गांधी के ट्वीट को पीएम मोदी ने रिट्वीट किया और लिखा- धन्यवाद, लोकतंत्र ज़िंदाबाद. 

Tags