Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • 5 राज्यों की हर सीट का पूरा ब्यौरा, कौन- कहां से और कितने वोटों से जीता

5 राज्यों की हर सीट का पूरा ब्यौरा, कौन- कहां से और कितने वोटों से जीता

5 राज्यों के नतीजे जानने के लिए करें क्लिक

UP Election 2017, Uttarakhand Election 2017, Punjab Election 2017, Manipur Election 2017, Goa Election 2017, Poll Results 2019, Result 2017
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2017 07:37:36 IST

नई दिल्ली. 5 राज्यों के नतीजे 11 मार्च को आ चुके हैं. बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ जीती है.
कांग्रेस को पंजाब में पूूर्ण बहुमत मिला है. मणिपुर और गोवा में बड़ी पार्टी के तौर पर कांग्रेस आई है लेकिन त्रिशंकु बहुमत मिला है.
इन दोनों राज्यों में दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर ही हैं. गोवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विधायकों के साथ बैठक रहे हैं. तो मणिपुर में भी बीजेपी 30 विधायकों को समर्थन दावा कर रही है. 

1- उत्तर प्रदेश : यूपी में बीजेपी को 325 सीटें मिली हैं. सपा-कांग्रेस को 28, बीएसपी को 19 और अन्य को 5 सीटेेें मिली हैं. पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
2- उत्तराखंड : बीजेपी को इस राज्य में 56, कांग्रेस को 11, अन्य को 2 सीटें मिली हैं. पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
3- पंजाब : कांग्रेस को यहां पर 77, आम आदमी पार्टी को 20 और अकाली-बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं.  पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
4- गोवा : बीजेपी को यहां 13, कांग्रेस को 17, अन्य को 10 सीटें मिली हैं. पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
5- मणिपुर :  बीजेपी को 21, कांग्रेस को 28, एनपीएफ को 4 और अन्य को 7 मिली हैं. पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Tags