Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Reply On Amitabh Bachchan Photo: शाहरुख खान ने अबराम के साथ आईपैड पर गेम खेलने के लिए अमिताभ बच्चन को दिया घर आने का न्योता

Shah Rukh Khan Reply On Amitabh Bachchan Photo: शाहरुख खान ने अबराम के साथ आईपैड पर गेम खेलने के लिए अमिताभ बच्चन को दिया घर आने का न्योता

Shah Rukh Khan Reply On Amitabh Bachchan Photo: पोती आराध्या बच्चन के 7वें जन्मदिन पर शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान के साथ अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए बताया था कि अबराम सोचते हैं कि वह उनके पिता शाहरुख खान के पापा है. अब खुद शाहरुख खान ने बिग बी की इस फोटो पर कमेंट करते हुए उन्हें अबराम के साथ वक्त बिताने के लिए कहा है.

Shah Rukh Khan has THIS reply to Amitabh Bachchan’s post on AbRam thinking Big B is his grandfather
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2018 12:23:33 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जितने पॉप्युलर है उतने ही फेमस उनके बच्चे भी है. फिर चाहे सुहाना खान अपनी फोटो के लिए हो, आर्यन खान अपने लुक्स के लिए हो या फिर छोटे अबराम खान अपनी क्यूटनेस के लिए. हाल ही में, आराध्या बच्चन के 7वें बर्थडे पार्टी में अब्राम खान को अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया.

दोनों की इस क्यूट फोटो को बिग बी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया कि छोटे अबराम सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन उनके पापा शाहरुख खान के पिता हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को पढ़ते ही शाहरुख खान ने भी कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन को अबराम के साथ समय बिताने के लिए कहा.

उन्होंने लिखा, “सर आया करो ना. शनिवार को अब्राम के साथ घर पर रहें. उसके आईपैड पर कुछ शानदार गेम हैं. आप उसके साथ डूडल जंप खेल सकते हैं.” शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करते है.

दोनों ही कई मौकों पर एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान का जिक्र भी कर चुके है. फिलहाल, शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी है जो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं जो अगले साल क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में बिग बी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BqUBrUJBc8Q/

Inkhabar

https://www.instagram.com/p/BqUBHPiB9Ti/

https://www.instagram.com/p/BcpNBi_BKwE/

Shahrukh Khan Selfie with Suhana and Gauri khan: शाहरुख खान ने शेयर की बेटी सुहाना और पत्नी गौरी के साथ ली हुई सेल्फी, दिखा कूल अंदाज

Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: शाहरुख खान के नन्हे अबराम अभिताभ बच्चन को मानते हैं पिता का पिता, सोचते हैं- दादा जी साथ क्यों नहीं रहते

Tags