Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy birthday Susmita Sen: शादी से पहले दो बेटियों की मां बनीं सुष्मिता सेन 15 साल छोटे मॉडल को कर रहीं डेट

Happy birthday Susmita Sen: शादी से पहले दो बेटियों की मां बनीं सुष्मिता सेन 15 साल छोटे मॉडल को कर रहीं डेट

Happy birthday Susmita Sen: आज बॉलीवुड की स्माइली गर्ल सुष्मिता सेन का बर्थडे है. हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इन दिनों वह अपने छोटे उम्र के मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं.

43 साल की हुईं सुष्मिता सेन(photo credit sushmita sen instagram)
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2018 17:09:38 IST

बालीवुड डेस्क,मुंबई: अपनी एक स्माइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है. 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में सुष्मिता का जन्म हुआ. महज 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को हराकर 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. हैरानी की बात ये है कि उस समय सुष्मिता सेन को अपनी जीत पर भरोसा नहीं था, लेकिन जैसे ही उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया तो उनके भी बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ था, दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके लिए हारा पाना मुश्किल था, शायद इसी वजह से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले वह हिचकिचा रहीं थी.

https://www.instagram.com/p/BqVaQJ9ldVd/

सुष्मिता सेने ने फिल्म दूल्हा मिल गया, डु नॉट डिस्टर्ब, मैंने प्यार क्यूँ किया , क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बीवी नंबर वन जैसी अनेक फिल्मों में काम किया है. हाल ही में सुष्मिता की शादी की खबरें चल रही थी लेकिन उस पर भी उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अभी शादी नहीं कर रही हैं. बॉलीवुड में कुंवारी अभिनेत्रियों की लिस्ट में सुष्मिता का नाम भी शामिल है. 43 साल की अभिनेत्री सुष्मिता की शादी से जुड़ी खबरों को सुनने के लिए उनके फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. फिलहाल अभी वह अपने बायफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं है.

https://www.instagram.com/p/BqTAnmInGkp/

सुष्मिता सेने ने 2 बेटियों को गोद लिया हुआ है. फिल्म सिर्फ तुम में दिलबर-दिलबर गाने से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली सुष्मिता सेन ने इस गाने पर पिछले दिनों एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसको उनके फैंस ने खूब पंसद भी किया था. बता दे कि अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने फिल्म सत्यमेव जयते में इस गाने के रीमिक्स पर डांस किया था.

Sushmita sen Rohman Shawl Marry Next Year : सुष्मिता सेन अगले साल बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग करेंगी शादी !

Sushmita Sen Rohman Shawl Romantic Photo : बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की बाहों में नजर आईं सुष्मिता सेन, देखिए रोमांटिक फोटो

https://www.instagram.com/p/Bp_3cqVnEon/

https://www.youtube.com/watch?v=WjCx7z0cI8c

Tags