बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान के लिटल चैंप अबराम खान हाल में ही अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. इस पार्टी के बाद अबराम खान का पहली बार मीडिया के सामने गुस्सा देखने को मिला. पार्टी के बाद घर लौटते वक्त अबराम खान ने फोटोग्राफर पापाराजी पर चिल्लाते हुए कहा प्लीज नो पिक्चर.
अक्सर अबराम खान पापा शाहरुख खान के साथ ही नजर आते हैं और वह पापा के साथ ही मीडिया के सामने आते हैं. लेकिन अराध्या की जन्मदिन पार्टी में शाहरुख बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं पहुंच पाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अबराम खान का गुस्सा देखने को मिला. अबराम खान जब गाड़ी में बैठ रहे थे तो मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने लगे. इतने सारे लोगों को देखकर अबराम खान थोड़ा असहज हो गए और फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए कहते हैं नो… पिक्चर्स. देखें वीडियो.
गौरतलब है कि हाल में ही ऐश्वर्या राय की बेटी अराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में खुलासा हुआ कि अबराम खान अपने पिता शाहरुख खान के पिता अमिताभ बच्चन को समझते हैं. इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अबराम की फोटो शेयर करते हुए किया. दरअसल जब अबराम ने अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिलाया तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से सवालिया लहजे में पूछा कि आप हमारे साथ क्यों नहीं रहते.
https://www.instagram.com/p/BqUQcMgHEEb/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqUNUavAi_U/
https://www.instagram.com/p/BqUQRz9A7Gb/
https://www.instagram.com/p/BqVEYGsg8Bn/
https://www.instagram.com/p/BqVEYGsg8Bn/