Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश

UP विधानसभा चुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. पार्टी की करारी हार पर राज बब्बर ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे वो पूरा नहीं कर पाए.

Congress, Raj Babbar, Offers to Resign, Uttar Pradesh Congress Committee President, Election Results 2017, UP Assembly Election 2017, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 08:39:25 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. पार्टी की करारी हार पर राज बब्बर ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे वो पूरा नहीं कर पाए. आज उन्होंने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा कि वो इस हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेते हैं. 
 
यूपी में कांग्रेस इस बार सिर्फ 7 सीटों पर सिमटकर रह गई है. पार्टी को अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली में भी बुरी हार का मुंह देखना पड़ा है. रायबरेली और अमेठी की 10 सीटों में कांग्रेस को 8 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है और पार्टी को यहां सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल हुई है. अमेठी की पांचों सीट पर कांग्रेस को बूरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने यूपी में यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान राज बब्बर की दी गई थी और उन्हें निर्मल खत्री की जगह प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं यूपी में गुलाम नबी आजाद को प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया था. लेकिन जिस तरह से यूपी में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है उसकी राज बब्बर ने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.

Tags