Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आज लॉन्च हो सकती है नई टोयोटा कोरोला एल्टिस

आज लॉन्च हो सकती है नई टोयोटा कोरोला एल्टिस

टोयोटा कोरोला एल्टिस का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है, संभावना है कि इसे आज लॉन्च किया जा सकता है. इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा. कारोला एल्टिस फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख से 20 लाख रूपए के बीच होगी.

Toyota Corolla Altis, Toyota Kirloskar India, launching, Corolla Altis, Hyundai Allantra, Skoda Octavia, Car dekho
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 08:42:12 IST
नई दिल्ली : टोयोटा कोरोला एल्टिस का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है, संभावना है कि इसे आज लॉन्च किया जा सकता है. इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा. कारोला एल्टिस फेसलिफ्ट की कीमत 15 लाख से 20 लाख रूपए के बीच होगी.
 
Inkhabar
 
नई टोयोटा कोरोला एल्टिस में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे. पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क देगा. पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
 
Inkhabar
 
डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देगा. डीज़ल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
 
Inkhabar
 
नई टोयोटा कोरोला एल्टिस के डिजायन में कई अहम बदलाव हुए हैं, इस में आगे और पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है, इसकी आगे वाली ग्रिल भी नई है, आगे और पीछे की लाइटों में भी बदलाव हुए हैं. केबिन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे, संभावना है कि हुंडई एलांट्रा से मुकाबले को देखते हुए नई कोरोला एल्टिस का केबिन भी ज्यादा प्रीमियम और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस होगा.
 
(Source- Car Dekho)

Tags