Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गोवा कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे से दिग्विजय ने मांगी सफाई, मनोहर पर्रिकर के साथ होटल में क्या कर रहे थे

गोवा कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे से दिग्विजय ने मांगी सफाई, मनोहर पर्रिकर के साथ होटल में क्या कर रहे थे

पणजी. गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोवा प्रभारी बनाकर भेजे गए दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता रहे विश्वजीत राणे पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा दिया है.

Digvijay Singh, Goa Congress, Vishwajeet Ran, Manohar Parriakar
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 09:10:46 IST
पणजी. गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोवा प्रभारी बनाकर भेजे गए दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता रहे विश्वजीत राणे पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा दिया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा ‘पार्टी में सबकुछ ठीक है. श्रीमान राणे को सफाई देनी चाहिए कि वह मनोहर पर्रिकर के साथ होटल में कॉफी पीते हुए क्या कर रहे थे.’
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक विश्वजीत राणे ने आरोप लगाया कि आलाकमान ने फैसला लेने में देरी की है जिससे कांग्रेस गोवा में सरकार नहीं बना पाई.
उन्होंने कहा था कि गोवा में कांग्रेस सरकार न बन पाने के पीछे दिग्विजय सिंह का कुप्रंबधन भी है. वो छोटी पार्टियों से बात नहीं कर पाए. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें लगता है कि वह गलत पार्टी में हैं.
बताया जा रहा है कि विश्वजीत राणे सहित कांग्रेस के 7 विधायक किसी भी समय पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो 16 मार्च को बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी.
आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनको 16 मार्च को सदन में बहुमत सिद्ध करना है.
बीजेपी के विधानसभा चुनाव में 13 सीटें मिली हैं. बहुमत के लिए बाकी विधायकों का समर्थन उसने छोटी पार्टियों से मिलने का दावा किया है.
कांग्रेस पर्रिकर के शपथ ग्रहण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी गुहार लगा चुकी है लेकिन कोर्ट ने स्टे लगाने से मना कर दिया है.  

Tags