Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan Tips: कुंवारे कुंवारियों की शादी कराने वाला शुभ मुहुर्त

Family Guru Jai Madaan Tips: कुंवारे कुंवारियों की शादी कराने वाला शुभ मुहुर्त

Family Guru Jai Madaan Tips: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने जल्द शादी करने के उपाय के बारे में बताया है. इस उपाय को करने से सभी जिन लोगों की शादी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी. इन उपाय को करने से जल्दी शादी हो जाएगी. देवउठनी एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें. इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है और किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता.

Family Guru Jai Madaan: jai madaan good luck tips
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2018 20:37:17 IST

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan Tips: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने शादी को लेकर कई उपाय बताएं हैं. जय मदान के द्वारा बताए गए उपाय से जिनकी शादी में दिक्कते आ रही हैं वह जल्द ही खत्म हो जाएगी. चिलिए जानते है 11 उपाय जिससे जल्दी शादी हो जाएगी. देवउठनी एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें. इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है और किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता. एकादशी पर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें तो जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं. इसके बाद विधिपूर्वक गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. स्त्रियों के लिए यह स्नान उनके पति की लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य देने वाला माना गया है.

यदि आप धन की इच्छा रखते हैं तो एकादशी पर समीप स्थित किसी विष्णु मंदिर जाएं और भगवान विष्णु को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान विष्णु जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं. एकादशी पर एक नारियल और थोड़े बादाम भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं. यह उपाय करने से आपको जीवन के सभी सुख प्राप्त हो सकते हैं और अटके कार्य भी बन सकते हैं. एकादशी पर भगवान श्रीविष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें. ये करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी कर सकती हैं. भगवान श्रीविष्णु को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के वस्त्र धारण करने वाला. एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान विष्णु को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी चीजें गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी.

यदि आप निरंतर कर्ज में फंसते जा रहे हैं तो एकादशी पर समीप स्थित किसी पीपल के वृक्ष पर पानी चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं. पीपल में भी भगवान विष्णु का ही वास माना गया है. इस उपाय से जल्दी ही आप कर्ज मुक्त हो सकते हैं. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीविष्णु का अभिषेक करें. इस उपाय से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं. धन की कामना रखने वाले साधक एकादशी के दिन नीचे लिखे मंत्र का 5 माला जाप करें- ऊं ह्लीं ऐं क्लीं श्री: एकादशी के दूसरे दिन किसी जरुरतमंद को भोजन करवाकर उसे दक्षिणा, वस्त्र, आदि भेंट स्वरूप प्रदान करें. इससे आपको लाभ हो सकता है एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा करते समय कुछ पैसे विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के समीप रख दें. पूजन करने के बाद यह पैसे फिर से अपने पर्स में रख लें. इससे धन लाभ होने की संभावना बन सकती है. काफी कोशिशों के बाद भी यदि आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो एकादशी पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं. भोजन में खीर अवश्य होना चाहिए. कुछ ही दिनों में आपकी कामना पूरी हो सकती है

Family Guru Jai Madaan Tips: जय मदान के इस वास्तु टिप्स से चमकेगी आपकी किस्मत

Family Guru 2018: जय मदान के ये 5 उपाय करेंगे मालामाल

Tags