Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती विवाद: राजस्थान के मंत्री बोले- रिलीज से पहले होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

पद्मावती विवाद: राजस्थान के मंत्री बोले- रिलीज से पहले होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर बुधवार को कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. इस बीच राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता सशक्तिकरण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने करणी सेना का साथ देते हुए कहा है कि फिल्म रिलीज करने से पहले स्क्रीनिंग करनी होगी.

Padmawati, sanjay leela bhansali, padmavati controversy, Demolition on the Padmavati, kolhapur, Rajasthan Minister Arun Chaturvedi, karni sena, Padmawati, Bollywood News, Bollywood News in hindi, hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2017 05:22:31 IST
मुंबई: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के ‘पद्मावती’ कोल्हापुर सेट पर बुधवार को  एक बार फिर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. इस बीच राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता सशक्तिकरण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने करणी सेना का साथ देते हुए कहा है कि फिल्म रिलीज करने से पहले स्क्रीनिंग करनी होगी.
 
 
बुधवार को ‘पद्मावती’ के सेट पर हुई इस घटना के बाद राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता सशक्तिकरण मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (SRRKS) कमेटी और समाज के माननीय सदस्यों के लिए रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी इसके बाद वो राजस्थान में फिल्म के रिलीज का निर्णय लेंगे.
 
 
अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को करणी सेना कमेटी, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राजस्थान वैश्य महासभा के नेताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. मंत्री ने मीटिंग के बाद कहा कि प्रतिनिधियों का कहना था कि हम राज्य में फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दें और अगर यह राज्य में रिलीज होती है तो पहले इसकी स्क्रीनिंग SRRKS कमेटी और समाज के माननीय सदस्यों के समक्ष होनी चाहिए, जिनसे हम फिल्म से जुड़ी आपत्तियों के बारे में बताएंगे.
 
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि सरकार का फैसला यह है कि अब राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग नहीं हो पाएगी. साथ ही यह फिल्म रिलीज तभी  हो पाएगा जब स्क्रिप्ट में बताए गए बदलाव कर लिए जाएंगे. 
 
गौरतलब है कि भंसाली ने जब से इस फिल्म की शुरुआत की है तब से उन पर एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं.  27 जनवरी को जयपुर में भी इस फिल्म के विरोध के चलते भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट में कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया था. 

Tags