Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 11 हजार 413 केंद्र में आज से शुरू यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

11 हजार 413 केंद्र में आज से शुरू यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया है.    परीक्षा के पहले दिन सुबह 7.30 बजे से हाईस्कूल में हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं इंटरमीडिएट में पहली मीटिंग में सुबह 7.30 से सैन्य विज्ञान […]

board exams,up board exams,up,board,up board,board exams 2017,up board exams 2017, Intermediate, High School, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2017 06:00:13 IST
लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया है. 
 
परीक्षा के पहले दिन सुबह 7.30 बजे से हाईस्कूल में हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं इंटरमीडिएट में पहली मीटिंग में सुबह 7.30 से सैन्य विज्ञान का पहला पेपर और दूसरी मीटिंग में दोपहर 2 बजे से हिंदी का पहला पेपर और सामान्य हिंदी के पहले पेपर की परीक्षा होगी. 
 
यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की कोशिश पर केंद्र डिबार की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी 31 संवेदनशील जिलों में कोडिंग वाली उत्तर पुस्तिकाएं इस्तेमाल की जाएंगी. 
 
गौरतलब है कि कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार प्रदेश भर में 11 हजार 413 केंद्र बनाए गए हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 3404715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2656319 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. यूपी बोर्ड 2017 की परीक्षा में कुल 6061034 परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले हैं. बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन चलेंगी तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेंगी. ये परीक्षाएं 21 अप्रैल तक चलने वाली हैं. 
 

Tags