Inkhabar

‘Second hand’ सौफे ने रातों-रात इन तीन छात्रों को बना दिया लखपति

किसी ने ठीक ही कहा है कि जब किस्मत साथ हो तो वो किसी को भी एक झटके में करोड़पति बना सकती है और अगर किस्मत साथ न हो तो एक करोड़पति को भी एक ही झटके रोड पर ला सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ इन तीन छात्रों के साथ. इन्हें एक सेकंड हेंड सोफे ने रातों रात लखपति बना दिया है.

student, new york, 40000 dollar in old couch, khabar jara hatkar, hindi news, world news
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2017 09:14:08 IST
नई दिल्ली: किसी ने ठीक ही कहा है कि जब किस्मत साथ हो तो वो किसी को भी एक झटके में करोड़पति बना सकती है और अगर किस्मत साथ न हो तो एक करोड़पति को भी एक ही झटके रोड पर ला सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ इन तीन छात्रों के साथ. इन्हें एक सेकंड हेंड सोफे ने रातों रात लखपति बना दिया है.
 
 
दरअसल, यह घटना न्यूयॉर्क की है. यहां यूनिवसिर्टी के अलग- अलग कॉलेज में पढने वाले 3 स्टूडेंटस ने मिलकर एक फ्लैट किराए पर लिया था. इनका नाम रीसे वेरखोवै, कॉली गास्टी और लारा रुस्सो है. नया फ्लैट किराए पर लेने के बाद ये तीनों इसके लिए कुछ  पुराना फर्नीचर खरीदने गए.
 
 
तीनों ने मिलकर मार्केट से 1300 रुपए में एक पुराना सोफा खरीदा. जिसे अपने फ्लैट पर रख दिया. इसके बाद जब ये तीनों इस बैठकर बात कर रहे थे तो उन्हें सोफे की गद्दी के नीचे कुछ महसूस हुआ. जब उन्होंने सोफे का गद्दा उठाकर देखा तो उन्हें एक लिफाफा मिला जिसमें 46 हजार रुपए रखे थे.
 
इसके बाद उन्होंने जब सोफे का पूरा गद्दा हटाया तो उन्हें कई लिफाफे मिलें. तीनों को उस पुराने सोफे से कुल 26 लाख 25 हजार रुपए मिले. 

Tags