Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: एक साथ शिव और विष्णु को प्रसन्न करने वाले उपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बात की है. ये पांच उपाय जीवन में हर तरह की परेशानी को दूर कर देंगे.क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें और मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें.

Family Guru Jai Madaan: these jai madaan tips will make your life
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2018 21:51:59 IST

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच उपाय के बारे में बात की गई है. ये पांच उपाय जीवन की सारी परेशानी को खत्म कर देंगे, चलिए जानते पांच उपाय के बारे में. पहला महाउपाय- शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं. हर काम बनते बनते बिगड़ जाता है, थोड़े से चने लोहे की नयी बाल्टी में डाल दें. पानी से भर दें. शुक्रवार की रात ये उपाय करें. शनिवार की सुबह उस पानी वाली बाल्टी में अपनी छाया देखें. पानी घर के बाहर पीपल के पेड़ पर डालें. चनें बहुत शुद्ध पानी में, 1 मुट्ठी ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’कहकर प्रवाहित करें. जब तक चने समाप्त न हो ये उपाय जारी रखें. बाल्टी किसी शनि के दान मांगने वाले को 1 किलो सरसों के तेल डालकर, कुछ सिक्के डालकर दान करें.

दूसरा महाउपाय- क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें और मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें. झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें ‘श्रीराम’. नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु, मोरि हरक कलेश विकार’.पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी.

तीसरा महाउपाय- क्या नौकरी या फिर दुकान कारोबार में फायदा नहीं हो रहा पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’और सोने का मेटल डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर NORTH EAST पर रखें. तथा ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र को 11 बार बोलें. नौकरी के अवसर मिलते है व्यापार में लाभ होता है.

चौथा महाउपाय – क्या आपको आर्थिक लाभ नहीं हो रहा पीतल के लोटे में जल और गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें. सुबह ये दूध मिश्रित जल पीपल वृक्ष पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें। ये उपाय 11 दिन तक लगातार करें. सोमवार से यह प्रयोग आरंभ करें आर्थिक लाभ जरुर होगा.

पांचवा महाउपाय- क्या कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है , काले घोड़े की नाल या अंगूठी ‘कृत्तिका नक्षत्र’ वालें दिन घर के प्रवेश द्वार या अंगुली में धारण करने से किसी के किये साजिश का आप पर असर नहीं होगा

Family Guru Jai Madaan: ये 5 उपाय जिंदगी की सभी परेशानियों को करेंगे छूमंतर

Family Guru Jai Madaan Tips: कुंवारे कुंवारियों की शादी कराने वाला शुभ मुहुर्त

Tags