Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • अप्रैल में लॉन्च होगा इनोवो क्रिस्टा का ‘स्पेशल एडिशन’

अप्रैल में लॉन्च होगा इनोवो क्रिस्टा का ‘स्पेशल एडिशन’

आप भी अगर नई कार लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए ठहर जाएं क्योंकि इस बात की संभावना है की कार निर्माता कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर सकती है.

Toyota, Toyota Innova, innova, innova venturer, Price, Innova Crysta, auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2017 13:37:22 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार लेने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए ठहर जाएं क्योंकि इस बात की संभावना है की कार निर्माता कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर सकती है.
 
 
इस कार को ट्यूरिंग सपोर्ट (टीएस) नाम दिया गया है. इस नई कार में कंपनी कई बदलाव करेगी जिससे यह मौजूदा क्रिस्टा से अलग दिखाई देगी. इस कार के आगे और पिछले बंपर पर एसयूवी जैसी प्लास्टिक क्लेडिंग और साइड में बॉडी स्कर्ट दी जा सकती है.
 
इसमें 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील दिए जाएंगे. टीएस वर्जन में क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट जेडएक्स वाले सभी फीचर मिलेंगे, इस में 6 पैसेंजर आराम से बैठ सकेंगे। संभावना है कि इस में ट्यूरिंग स्पोर्ट बैजिंग वाली ब्लैक लैदर सीट और आकर्षक डिजायन वाले फ्लोर मैट भी आ सकते हैं।
 
इस कार में एक-साथ 6 लोग बेहद आराम से बैठ सकेंगे, जहां तक बात की जाए इस कार के फीचर्स की तो इंजन में किसी भी तरह के बदलाव होने की संभावना कम है. बता दें की फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है की कंपनी इसे कौन से वर्जन में उतारेगी. इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैक्सा से मुकाबले होने के उम्मीद है.
 
 
पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था की कंपनी ने भारत में इनोवा क्रिस्टा की 67,500 कारों की ब्रिकी के आंकड़ें को पार कर लिया है. इस बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए ये माना जा रहा है की अप्रैल में लॉन्च होने वाले इस स्पेशल एडिशन से कार की ब्रिकी में उछाल आ सकता है.
 

Tags