Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी सीएम के ऐलान से पहले मनोज सिन्हा ने किए काल भैरव मंदिर में दर्शन

यूपी सीएम के ऐलान से पहले मनोज सिन्हा ने किए काल भैरव मंदिर में दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए मनोज सिन्हा का नाम लगभग तय हो चुका है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी मुहर लगा दी है. आज शाम तक इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.

Manoj Sinha, UP CM, UP new CM, Kaal Bhairav Mandir, UP BJP CM, Uttar Pradesh Chief Minister, BJP Legislature Party Meeting, Keshav Prasad Maurya, BJP, UP election 2017, up news in hindi, Varanasi
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2017 03:09:14 IST
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए मनोज सिन्हा का नाम लगभग तय हो चुका है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी मुहर लगा दी है. आज शाम तक इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. 
 
इस बीच मनोज सिन्हा वाराणसी के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर पहुंचे और पूजा की उसके बाद वह संकट मोचन मंदिर भी गए. वैसे यूपी सीएम के लिए कैशव प्रसाद मौर्य, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ जैसे कई बड़े नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन मनोज सिन्हा का नाम ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.
आज शाम 5 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जिसके बाद मनोज सिन्हा के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 19 तारीख को यानी रविवार को यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. मनोज सिन्हा यूपी के गाजीपुर से सांसद हैं और रेल राज्यमंत्री हैं. 
 
 
मनोज सिन्हा साधी चुप्पी
जब पत्रकार ने केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से पूछा कि सीएम के लिए आपके नाम की चर्चा है तो सिन्हा ने कहा कि ये मुझे नहीं मालूम, बुलेट ट्रेन बनाते-बनाते आप खुद बुलेट ट्रेन में बैठ गए. रिपोर्टर ने फिर पूछा जिम्मेदारी मिलेगी तो निभाएंगे ना ? तो वह नमस्कार करके चले गए.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.
 

Tags